ADVERTISEMENTs

बाइडेन सरकार ने भारतीय-अमेरिकी रिचर्ड वर्मा को भेजा यूक्रेन, सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बताया कि संसाधन एवं प्रबंधन उप मंत्री रिचर्ड वर्मा उस काम को आगे बढ़ाएंगे जो यूक्रेन के पुनर्निर्माण और आर्थिक मुद्दों के लिए विशेष दूत पेनी प्रित्जकर ने शुरू किए थे। 

रिचर्ड वर्मा पहले भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। / Image – US Embassy and Consulates in India

भारतीय मूल के अमेरिकी मंत्री रिचर्ड वर्मा को बाइडेन सरकार ने यूक्रेन में अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने बताया कि वर्मा अमेरिकी सरकार की तरफ से यूक्रेन की आर्थिक स्थिति में सुधार मामलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

रिचर्ड वर्मा इस अमेरिकी सरकार में मैनेजमेंट एंड रिसोर्सेज के डिप्टी सेक्रेटरी हैं। इस नई भूमिका के बाद विदेश विभाग में नंबर दो अधिकारी के रूप में उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं।

रिचर्ड वर्मा पहले भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वह विदेश विभाग के इतिहास में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय-अमेरिकी हैं। उन्होंने यूक्रेन में विशेष दूत पेनी प्रित्जकर की जगह ली है। 

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने ब्रीफिंग में बताया कि संसाधन एवं प्रबंधन उप मंत्री रिचर्ड वर्मा उस काम को आगे बढ़ाएंगे जो विशेष दूत पेनी प्रित्जकर ने यूक्रेन के पुनर्निर्माण और आर्थिक मुद्दों के लिए शुरू किए थे। 

पटेल ने आगे कहा कि रिचर्ड वर्मा एक अनुभवी राजनयिक हैं। उन्हें न सिर्फ सरकार में बल्कि निजी क्षेत्र में भी व्यापक अनुभव है। कूटनीतिक और आर्थिक विशेषज्ञता का अनूठा मिश्रण उन्हें प्रित्जकर के द्वारा रखी गई नींव पर निर्माण करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाता है।

इस दोहरी भूमिका ने न केवल रिचर्ड वर्मा की जिम्मेदारियों का विस्तार किया है बल्कि उनके विशिष्ट करियर पर अमेरिकी सरकार द्वारा मान्यता की मुहर भी लगाई है। अब वह यूक्रेन मे अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने और इस महत्वपूर्ण समय में युद्धग्रस्त देश की रिकवरी में मदद करने की बड़ी भूमिका निभाएंगे। 

Comments

Related