भारतीय मूल के केशव / Gaurav Dalmia via X
अमेरिका के जर्सी सिटी में केशव पोद्दार को हाउसिंग और आर्थिक विकास के लिए डिप्टी मेयर के रूप में शपथ दिलाई गई है। उन्हें जर्सी सिटी के मेयर जेम्स सोलोमन ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान केशव पोद्दार ने अपनी भारतीय जड़ों को रेखांकित करते हुए भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
अपनी नियुक्ति की घोषणा करते हुए मेयर जेम्स सोलोमन ने कहा कि केशव पोद्दार जर्सी सिटी में वास्तविक रूप से किफायती आवास विकसित करने, अच्छे रोजगार पैदा करने वाले व्यवसायों को आकर्षित करने और यह सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे, ताकि शहर द्वारा किया गया हर समझौता सार्वजनिक हित में हो। उन्होंने कहा कि पोद्दार ने अपने करियर का बड़ा हिस्सा किफायती आवास और कामकाजी परिवारों के अधिकारों की वकालत में बिताया है, जिसमें अदालतों, राज्य संस्थानों और संघीय नीति निर्माण का लंबा अनुभव शामिल है।
यह भी पढ़ें- पोलैंड के डिप्टी पीएम की दो टूक- टैरिफ के जरिए भारत को निशाना बनाना गलत
केशव पोद्दार इससे पहले बाइडन–हैरिस प्रशासन के दौरान व्हाइट हाउस में आर्थिक नीति सलाहकार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने न्यू जर्सी अटॉर्नी जनरल कार्यालय में काउंसल के तौर पर काम किया है और रोड आइलैंड की तत्कालीन गवर्नर जीना एम. रायमोंडो के नीति सलाहकार भी रह चुके हैं।
नई जिम्मेदारी मिलने पर केशव पोद्दार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “जर्सी सिटी के लोगों की सेवा करने का यह अवसर पाकर मैं बेहद उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे शहर में किफायती आवास, आर्थिक विकास और आम लोगों के हितों को प्राथमिकता देंगे।
केशव पोद्दार येल लॉ स्कूल से स्नातक हैं और उन्होंने डार्टमाउथ कॉलेज से भी उच्च शिक्षा प्राप्त की है। जर्सी सिटी प्रशासन में उनकी नियुक्ति को आवास और आर्थिक विकास के क्षेत्र में एक अहम कदम माना जा रहा है।
न्यू इंडिया अब्रॉड की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login