ADVERTISEMENTs

ATF में बड़ा बदलाव, काश पटेल हटाए गए, ड्रिस्कॉल बने नए प्रमुख : सूत्र

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक काश पटेल को ATF के कार्यवाहक निदेशक पद से हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उनकी जगह अमेरिकी सेना के सचिव डेनियल ड्रिस्कॉल को नियुक्त किया गया है। यह अचानक हुआ बदलाव कई सवाल खड़े करता है...

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) निदेशक काश पटेल। / Reuters/File Photo

फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) निदेशक काश पटेल को ब्यूरो ऑफ अल्कोहल, टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव्स (ATF) के कार्यवाहक निदेशक पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह US आर्मी सेक्रेटरी डेनियल ड्रिस्कॉल को नियुक्त किया गया है। 9 अप्रैल को मामले से जुड़े सात लोगों ने यह जानकारी दी। 

इन सूत्रों में से तीन ने (जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की) बताया कि ड्रिस्कॉल अमेरिकी सेना के सचिव बने रहेंगे। साथ ही वे ATF की भी देखरेख करेंगे। ATF अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट का ही एक हिस्सा है। इन लोगों ने यह जानकारी इसलिए गुप्त रखी क्योंकि यह मामला अभी सार्वजनिक नहीं हुआ था।

पटेल ने फरवरी के आखिर में ATF के कार्यवाहक निदेशक के रूप में शपथ ली थी। यह FBI निदेशक के रूप में उनकी शपथ लेने के कुछ ही दिन बाद हुआ था। न्याय विभाग के एक अधिकारी ने इस बदलाव की पुष्टि की है।

हालांकि यह तुरंत साफ नहीं हो पाया कि पटेल को इस पद से कब हटाया गया। 9 अप्रैल की दोपहर तक ATF की वेबसाइट पर पटेल की तस्वीर और कार्यवाहक निदेशक का पद दिख रहा था। 

नेतृत्व में यह अचानक फेरबदल ऐसे समय में हुआ है जब न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी लागत घटाने के प्रयास के तहत ATF को अमेरिकी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (DEA) में मिलाने पर विचार कर रहे हैं।

 

 

Comments

Related