ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

न्यूयॉर्क की हेल्थकेयर फर्म ने शौनक पारिख को बनाया पार्टनर, निवेश पर फोकस

नई भूमिका में पारिख हेल्थकेयर सेक्टर में नए निवेश अवसरों की पहचान करने और पोर्टफोलियो ग्रोथ पहलों का समर्थन करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

शौनक पारिख / linkedin

न्यूयॉर्क स्थित हेल्थकेयर-केंद्रित प्राइवेट इक्विटी फर्म इनविडिया कैपिटल मैनेजमेंट ने शौनक पारिख को पार्टनर नियुक्त किया है। अपनी नई भूमिका में पारिख हेल्थकेयर सेक्टर में नए निवेश अवसरों की पहचान करने और पोर्टफोलियो ग्रोथ पहलों का समर्थन करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

करीब दो दशकों से हेल्थकेयर और फाइनेंस के क्षेत्र में सक्रिय पारिख का अनुभव फार्मास्यूटिकल्स, फार्मा सर्विसेज, मेडिकल डिवाइस, डायग्नोस्टिक्स और टेक-इनेबल्ड सेवाओं तक फैला हुआ है। वह कई बोर्ड्स के सदस्य भी रहे हैं और मैनेजमेंट टीमों के साथ मिलकर कंपनियों की दीर्घकालिक वृद्धि और वैल्यू क्रिएशन में योगदान देते रहे हैं।

यह भी पढ़ें- क्रॉसमीडिया के नए CFO बने बॉबी सिंह, मिले बड़े दायित्व

इनविडिया की फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर जो नटौरी ने कहा, अपने करियर के दौरान शौनक ने लगातार हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में बेहतरीन अवसर पहचाने हैं। उनकी निवेश विशेषज्ञता और सहयोगी दृष्टिकोण इनविडिया के प्लेटफॉर्म को स्केल करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related