भारतीय मूल के उद्यमी उत्कर्ष अमिताभ / Instagram/@utkarsh998
ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी उत्कर्ष अमिताभ ने खुलासा किया है कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए पार्ट-टाइम काम करते हुए प्रति घंटे 200 डॉलर (करीब 18 हजार रुपये) कमा रहे हैं। यह काम वह डेटा लेबलिंग स्टार्टअप micro1 के लिए कर रहे हैं, जबकि साथ ही अपनी कई पेशेवर भूमिकाओं को भी निभा रहे हैं।
CNBC Make It को दिए इंटरव्यू में 34 वर्षीय उत्कर्ष अमिताभ ने बताया कि इस साल जनवरी में micro1 ने उनसे संपर्क किया था। उस समय वह पहले से ही लेखक, यूनिवर्सिटी लेक्चरर, ग्लोबल मेंटरशिप प्लेटफॉर्म Network Capital के फाउंडर और CEO, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सईद बिजनेस स्कूल में पीएचडी छात्र, और घर पर नवजात शिशु की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बना रहे थे।
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम ने नासा में रचा इतिहास, मोस्ट इंस्पिरेशनल अवॉर्ड से नवाजा
इतने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उत्कर्ष ने micro1 के साथ काम करना स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी “बौद्धिक जिज्ञासा” थी। उनके मुताबिक, यह भूमिका उनके बिजनेस स्ट्रैटेजी, फाइनेंशियल मॉडलिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़े अनुभव से अच्छी तरह मेल खाती थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login