जय सक्सेना / image provided
भारतीय मूल के उभरते फुटबॉल खिलाड़ी जय सक्सेना को ऑस्ट्रेलियन फ़ुटबॉल लीग (AFL) के रूकी ड्राफ्ट में कोलिंगवुड FC ने 21 नवंबर को चुन लिया। 18 वर्षीय सक्सेना के लिए यह चयन अगले सीजन में मार्च से वरिष्ठ फुटबॉल में जगह बनाने का बड़ा अवसर लेकर आया है।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय माता-पिता के घर जन्मे सक्सेना अपने डेब्यू सीजन में नंबर 43 की जर्सी पहनेंगे। क्लब की वेबसाइट के अनुसार, यह वही नंबर है जिसे 1970 के दशक में रिकी बारहम और अपने करियर की शुरुआत में भविष्य के प्रीमियरशिप कप्तान निक मैक्सवेल ने पहना था।
यह भी पढ़ें- H-1B पर ट्रम्प का ‘प्रोजेक्ट फायरवॉल’ लागू, क्या पड़ेगा असर
कोलिंगवुड ने 2025 के ट्रेड और ड्राफ्ट पीरियड के बाद उनकी स्क्वाड संख्या की पुष्टि की। क्लब ने बताया कि उसके नए खिलाड़ी 2026 सीजन के लिए अपनी जंपर संख्याएँ तय कर चुके हैं। कोलिंगवुड 2025 में चौथे स्थान पर रहा था और प्रीलिमिनरी फाइनल में ब्रिस्बेन से हार गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login