ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

तकनीक विशेषज्ञ हंसा बुवराघन बनीं Pryon की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट

उत्तर कैरोलिना स्थित AI मेमोरी ब्रांड ‘Pryon’ ने हंसा बुवराघन को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ प्रोडक्ट नियुक्त किया है।

हंसा बुवराघन / Pryon website

हंसा बुवराघन AI और क्लाउड तकनीकों में दो दशक से अधिक का अनुभव लेकर आई हैं। इससे पहले उन्होंने गूगल में एआई प्रोडक्ट मैनेजमेंट और स्ट्रेटेजी संभाली थी, जहां उन्होंने गूगल क्लाउड के AI/ML प्लेटफॉर्म, डेटाबेस और ML इंफ्रास्ट्रक्चर के बहु-अरब डॉलर के पोर्टफोलियो का नेतृत्व किया। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट और एसएपी में भी महत्वपूर्ण पद संभाले।

यह भी पढ़ें- पॉल कपूर बनें US के नए असिस्टेंट सेक्रेटरी, दक्षिण और मध्य एशिया की जिम्मेदारी

Pryon के CEO क्रिस माल्ह ने कहा, AI मेमोरी लेयर अगले दशक में कंपनियों और सरकारों द्वारा किए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश में से एक होगा। हंसा की विशेषज्ञता और एंटरप्राइज व नेशन-स्टेट जरूरतों की समझ उन्हें हमारे उत्पाद विज़न को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श नेता बनाती है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related