ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ट्रक चालकों को कैलिफोर्निया में राहत, लाइसेंस फिर से होंगे जारी

यह फैसला सिख कोएलिशन के साथ हुई बातचीत के बाद लिया गया है।

सांकेतिक तस्वीर / Pexels

कैलिफोर्निया सरकार ने हजारों ट्रक चालकों को राहत देने का फैसला किया है। राज्य अब नॉन-डोमिसाइल्ड कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस दोबारा जारी करेगा। इससे करीब 17 हजार ट्रक चालकों के लाइसेंस रद्द होने से बच जाएंगे।

कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ मोटर व्हीकल्स यानी DMV यह प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। यह फैसला सिख कोएलिशन के साथ हुई बातचीत के बाद लिया गया है।  इन लाइसेंसों की अवधि 5 जनवरी 2026 को खत्म होनी थी। नवंबर 2025 में DMV ने इन चालकों को नोटिस भेजे थे। नोटिस में कहा गया था कि उनके लाइसेंस अब फेडरल नियमों के अनुरूप नहीं हैं। उन्हें बताया गया था कि 60 दिनों के भीतर सुधार न करने पर लाइसेंस खत्म हो जाएंगे।

यह कदम फेडरल मोटर कैरियर सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की जांच के बाद उठाया गया था। जांच में पाया गया कि कुछ लाइसेंसों की वैधता ड्राइवरों के वीजा की अवधि से आगे तक बढ़ी हुई थी। फेडरल एजेंसियों ने ऐसे लाइसेंस रद्द करने या सुधारने के निर्देश दिए थे। अब लाइसेंस दोबारा जारी होने से ड्राइवर अपनी नौकरी जारी रख सकेंगे। हजारों ट्रक सड़कों से हटने का खतरा भी टल जाएगा।

सिख कोएलिशन की लीगल डायरेक्टर मुनमीथ कौर ने इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला ट्रक चालकों की रोजी-रोटी बचाने की दिशा में बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा है कि कैलिफोर्निया को ट्रक चालकों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। साथ ही सरकार को लाइसेंस से जुड़ी समस्याओं के समाधान का साफ रास्ता दिखाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि
ट्रक चालक अपने परिवार का गुजारा इसी काम से करते हैं और कैलिफोर्निया की अर्थव्यवस्था भी
इन्हीं चालकों के भरोसे चलती है।

बता दें कि यह फैसला न सिर्फ चालकों के लिए बल्कि पूरे राज्य की सप्लाई चेन और अर्थव्यवस्था के लिए राहत लेकर आया है।

Comments

Related