Viral Video screenshot / image provided
दिल्ली में एक अनोखा नजारा देखकर पोलैंड से आई मॉडल डोमिनिका पटालस-कालरा ने भारतीय ‘जुगाड़’ का ऐसा वीडियो शेयर किया कि सोशल मीडिया पर धूम मच गई। वीडियो में एक भारतीय शख्स मोटरसाइकिल पर 20 से ज्यादा कुर्सियां बेहद संतुलित ढंग से ले जाता दिख रहा है, वह भी बिना किसी पीछे बैठने वाले की मदद के।
वीडियो को शेयर करते हुए मॉडल ने कैप्शन लिखा—“India is not for beginners”। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “20 से ज्यादा कुर्सियां बाइक पर? इंडिया में सबकुछ मुमकिन है… आप बिना घर से निकले भी कुर्सी खरीद सकते हैं।”
भारत में ‘जुगाड़’ या कम साधनों में काम निकालने की कला को लोग हमेशा से पसंद करते हैं। 1.4 अरब की आबादी वाले देश में यह समझदारी अक्सर रोज़मर्रा की ज़िंदगी को आसान बनाती दिख जाती है। यही वजह है कि डोमिनिका के वीडियो पर भारतीय यूज़र्स ने जमकर रिएक्ट किया।
यह भी पढ़ें- हत्या के आरोप में वांछित भारतीय व्यक्ति बफेलो बॉर्डर पर गिरफ्तार
कई यूज़र्स ने इसे भारतीय ‘कैन-डू’ एटीट्यूड का शानदार उदाहरण बताया, तो कुछ ने मज़ाक में लिखा कि बस ऊपर बैठने के लिए एक पिलियन राइडर की कमी रह गई, बाकी सेटअप पूरा था। कुछ ने अपने-अपने ‘जुगाड़’ वाली कहानियाँ भी कमेंट में शेयर कीं।
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे भारत की अनोखी रचनात्मकता और रोज़मर्रा की समस्याओं के मज़ेदार समाधान का एक और उदाहरण बता रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login