स्पेस वॉक / IANS
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के बाहर होने वाली निर्धारित स्पेसवॉक को मेडिकल कारणों से स्थगित कर दिया। यह स्पेसवॉक एक्सपीडिशन-74 के तहत 2026 की पहली स्पेसवॉक होने वाली थी, जिसमें दो NASA अंतरिक्ष यात्री माइक फिंके और जेना कार्डमैन हिस्सा लेने वाले थे।
दोनों अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के एयरलॉक से बाहर निकलकर पावर अपग्रेड से जुड़ा काम करने वाले थे। हालांकि, NASA ने बताया कि क्रू के एक सदस्य से जुड़ी मेडिकल चिंता सामने आने के बाद इस स्पेसवॉक को टालने का फैसला लिया गया।
NASA ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा, “NASA ने गुरुवार, 8 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर होने वाली स्पेसवॉक को स्थगित कर दिया है। बुधवार दोपहर ऑर्बिटल कॉम्प्लेक्स में एक क्रू मेंबर से जुड़ी मेडिकल चिंता सामने आई है, जिसकी निगरानी की जा रही है।”
एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया कि मेडिकल प्राइवेसी के चलते संबंधित अंतरिक्ष यात्री की पहचान या स्वास्थ्य से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती। NASA के मुताबिक, “स्थिति स्थिर है। आगामी स्पेसवॉक की नई तारीख समेत अतिरिक्त जानकारी बाद में साझा की जाएगी।”
करीब साढ़े छह घंटे की इस स्पेसवॉक के दौरान स्टेशन कमांडर माइक फिंके और फ्लाइट इंजीनियर जेना कार्डमैन को फ्यूचर रोल-आउट सोलर एरे के लिए एक मॉडिफिकेशन किट लगाने और केबल्स रूट करने का काम करना था। इसके अलावा वे जंपर केबल्स इंस्टॉल करने, हार्डवेयर की तस्वीरें लेने और सूक्ष्मजीवों (माइक्रोऑर्गेनिज़्म) के सैंपल इकट्ठा करने वाले थे।
यह स्पेसवॉक 38 वर्षीय जियोबायोलॉजिस्ट जेना कार्डमैन के करियर की पहली स्पेसवॉक होने वाली थी। कार्डमैन को वर्ष 2017 में NASA के एस्ट्रोनॉट कॉर्प्स के लिए चुना गया था।
NASA के अनुसार, 7 जनवरी को फिंके और कार्डमैन ने क्वेस्ट एयरलॉक के अंदर स्पेसवॉक से जुड़े औजारों और सप्लाई को व्यवस्थित किया था। उन्होंने अपने स्पेससूट, लाइफ सपोर्ट सिस्टम और इमरजेंसी कंपोनेंट्स की कॉन्फ़िगरेशन भी पूरी कर ली थी।
शिफ्ट के अंत में, उनके साथ NASA के फ्लाइट इंजीनियर क्रिस विलियम्स और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के किमिया युई भी जुड़े, जिन्होंने ग्राउंड पर मौजूद मिशन कंट्रोलर्स के साथ अंतिम समीक्षा और रेडीनेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया।
NASA ने बताया कि विलियम्स और युई, स्पेसवॉक के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेससूट पहनने-उतारने में मदद करेंगे, एयरलॉक को प्रेशराइज-डीप्रेशराइज करेंगे और बाहर काम कर रहे अंतरिक्ष यात्रियों की निगरानी करेंगे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login