ADVERTISEMENTs

'बहुत क्रूर है बिश्नोई गैंग, अब ध्वस्त होगा आतंकी नेटवर्क', बोले ब्रैम्पटन के मेयर

कनाडा सरकार ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। इस निर्णय की कई भारतीय मूल के दिग्गजों ने प्रशंसा की है।

लॉरेंस विश्नोई: फाइल फोटो / Reuters

कनाडा में सिख संगठनों समेत बढ़ते क्षेत्रीय दबाव के बीच मार्क कार्नी सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा निर्णय लिया है। इस घोषणा की कनाडा और कनाडा के बाहर प्रशंसा की जा रही है। दरअसल, कनाडा के लोक सुरक्षा मंत्री (Minister of Public Security) के कार्यालय द्वारा की गई एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि "हिंसा और आतंक के कृत्यों के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है, खासकर उन कृत्यों के लिए जो भय और धमकी का माहौल बनाने के लिए विशिष्ट समुदायों को निशाना बनाते हैं। 

बिश्नोई गैंग को लेकर सिक्योरिटी मिनिस्टर गैरी आनंदसांगरी पर लगातार दबाव बढ़ रहा था।  विपक्षी दल, कंजर्वेटिव, सरकार द्वारा अपराध, विशेष रूप से हिंसक या बंदूक अपराध में वृद्धि को रोकने में विफलता के कारण उनके इस्तीफे या मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। ऐसे में मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने अपनी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार ने बिश्नोई गिरोह को आपराधिक संहिता के तहत एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video