ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय-अमेरिकी ‘सॉफ्ट टारगेट’, भारतीयों पर फोड़ा जाता है समस्याओं का ठीकरा: सौरभ मुखर्जी

मुखर्जी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव और नफरत को लेकर बहस तेज होती जा रही है।

सौरभ मुखर्जी / Raj Shamani via YouTube

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर के संस्थापक और मुख्य निवेश अधिकारी सौरभ मुखर्जी ने दावा किया है कि अमेरिका में भारतीय समुदाय को अक्सर ‘सॉफ्ट टारगेट’ के तौर पर देखा जाता है और देश की कई समस्याओं का दोष उन्हीं पर मढ़ दिया जाता है। उनके मुताबिक, यही बलि का बकरा बनाने (स्केपगोटिंग) की राजनीति अमेरिका में भारतीय-विरोधी भावनाओं को हवा देती है।

यह भी पढ़ें- एरिजोना की टेक कंपनी Koantek में अक्षत पी. एस. सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त

राज शमानी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान सौरभ मुखर्जी ने कहा, “बलि का बकरा बनाए जाने वाले लोग असल में शक्तिशाली नहीं होते। वे दिखने में सफल, समाज में बेहद नजर आने वाले, लेकिन राजनीतिक रूप से कमजोर और आसानी से निशाना बनाए जा सकने वाले होते हैं।”

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related