प्रतीकात्मक तस्वीर / IANS
कजाकिस्तान के ओस्केमेन शहर में हुए एक सड़क हादसे में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र घायल हो गए। कजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की है।
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में बताया कि सेमेय मेडिकल यूनिवर्सिटी के 11 भारतीय छात्र पूर्वी कजाकिस्तान के अल्ताई आल्प्स भ्रमण के बाद ओस्केमेन शहर लौट रहे थे, तभी उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 25 वर्षीय छात्र मिली मोहन की मौत हो गई। वहीं, आशिका शीजनमिनी संतोष और जसीना बी. घायल हो गईं।
दूतावास के अनुसार, दोनों घायल छात्राओं को उस्त-कामेनोगोर्स्क स्थित सिटी हॉस्पिटल नंबर-1 में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दूतावास ने मृतक छात्र के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि वह विश्वविद्यालय प्रशासन, अस्पताल अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के लगातार संपर्क में है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, भारत में चढ़ा सियासी पारा
भारतीय दूतावास ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले 6 जनवरी 2026 को अल्माटी के पास हुए एक अन्य सड़क हादसे में भी दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे। उस मामले में दूतावास ने बताया था कि घायलों का इलाज जारी है और मृत छात्रों के पार्थिव शरीर को प्राथमिकता के आधार पर भारत भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
दूतावास ने कजाकिस्तान में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बनाए रखने की बात कही है और इस कठिन समय में परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login