कंप्यूटर और स्मार्टफोन के साथ दिखाई दे रहे छोटे पुतलों के पीछे LTIMindtree का लोगो / REUTERS/Dado Ruvic/Illustration
भारत की आईटी कंपनी एलटीआई माईंडट्री (LTIMindtree) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बड़ा निवेश शुरू किया है। कंपनी ने हाल ही में ‘ब्लूवर्स’ (BlueVerse) नामक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो विभिन्न उद्योगों की कंपनियों को एआई तकनीक अपनाने में मदद करेगा।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेणुगोपाल लाम्बू (Venugopal Lambu) ने बताया कि अब एआई को लेकर बातचीत सिर्फ चर्चा तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह कंपनियों की रणनीतिक जरूरत बन चुकी है। हालांकि उन्होंने इस नए एआई यूनिट में किए जाने वाले निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा कि यह भविष्य के लिए बड़ा कदम है।
जून 2025 में लॉन्च हुआ ‘ब्लूवर्स’ प्लेटफॉर्म पहले से तैयार डिजिटल असिस्टेंट्स का उपयोग करता है, जो कंपनियों की विशिष्ट कारोबारी चुनौतियों का समाधान करते हैं। लाम्बू के अनुसार, एआई आधारित छोटे-छोटे सौदों में तेजी देखी जा रही है, जो तुरंत राजस्व ला रहे हैं, जबकि बड़े अनुबंधों में भी एआई अब अहम भूमिका निभाने लगा है।
यह भी पढ़ें- AMAZON से भारतीय विक्रेताओं को बड़ा फायदा, 20 अरब डॉलर का निर्यात पार
हालांकि, एआई से मिलने वाली उत्पादकता और कार्यकुशलता आईटी कंपनियों के लिए नई चुनौतियां भी पैदा कर रही हैं। एलटीआई माईंडट्री के शीर्ष पांच ग्राहकों से राजस्व में हालिया तिमाही में कमी आई है, क्योंकि ग्राहक एआई से मिली लागत बचत का फायदा साझा करने की उम्मीद करते हैं।
लाम्बू ने कहा, ये चुनौतियां अस्थायी हैं। कंपनी इस वित्त वर्ष को लगभग डबल-डिजिट ग्रोथ के साथ पूरा करने को लेकर आश्वस्त है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि एआई पर अब हर आईटी कंपनी के बोर्डरूम में गंभीर चर्चा हो रही है, लेकिन अभी अधिकांश कंपनियां एआई से जुड़ी आमदनी के आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर रही हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login