भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा के व्यापार मंत्री मनिंदर सिद्धू / X/PiyushGoyal
नई दिल्ली में आज भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कनाडा के निर्यात संवर्धन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार एवं आर्थिक विकास मंत्री मनिंदर सिद्धू की सह-अध्यक्षता में सातवीं भारत–कनाडा मंत्रीस्तरीय व्यापार और निवेश वार्ता (MDTI) आयोजित हुई। यह बैठक दोनों देशों के बीच व्यापारिक और निवेशिक संबंधों को नई दिशा देने और भविष्य की साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई।
यह संवाद 13 अक्टूबर को जारी “Renewing Momentum towards a Stronger Partnership” नामक संयुक्त बयान की भावना के अनुरूप रहा, जिसमें व्यापार को द्विपक्षीय आर्थिक विकास और लचीलापन का आधार बताया गया था।
यह भी पढ़ें- ट्रम्प के H-1B वीजा पर नरम रुख से समर्थकों में नाराजगी, डेमोक्रेट्स क्या बोले
मंत्रियों ने भारत–कनाडा संबंधों की मजबूती को रेखांकित करते हुए कहा कि यह रिश्ता साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, सांस्कृतिक विविधता और बढ़ती आर्थिक पूरकता पर आधारित है। उन्होंने करीब 29 लाख भारतीय मूल के लोगों और 4.27 लाख भारतीय छात्रों की भूमिका की सराहना की, जिन्होंने कनाडाई समाज और अर्थव्यवस्था में अहम योगदान दिया है तथा दोनों देशों के बीच एक सशक्त पुल का निर्माण किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login