ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

H-1B को लेकर फिशबैक-रामास्वामी के बीच तीखी जंग

H-1B वीजा पर शुरू हुई यह बहस अब दोनों राज्यों के चुनावी माहौल में नए राजनीतिक विमर्श को जन्म दे रही है।

जेम्स फिशमैन और विवेक रामास्वामी / James Fishback via X and Vivek Ramaswamy via X

अमेरिका में H-1B वीजा को लेकर एक नई राजनीतिक टक्कर उभर आई है। फ्लोरिडा के गवर्नर पद के उम्मीदवार जेम्स फिशबैक ने H-1B वीजा कार्यक्रम पर हमला तेज करते हुए कहा कि “जब H-1B वीजा धारक अमेरिकियों की नौकरियां छीन रहे हों, तब कोई ‘अमेरिकन ड्रीम’ बचता ही नहीं।” यह बयान उन्होंने ओहियो के गवर्नर पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी से हुई सार्वजनिक नोकझोंक के दौरान दिया।

यह भी पढ़ें- कनाडाई सीमा पुलिसकर्मी सिद्धू ने भारत सरकार पर किया केस, यह है आरोप

दरअसल, हाल ही में विवेक रामास्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘अमेरिकन ड्रीम’ की विशिष्टता पर पोस्ट करते हुए लिखा था- “कोई ‘कनाडियन ड्रीम’ नहीं है। कोई ‘ब्रिटिश ड्रीम’ नहीं है। कोई ‘चीनी ड्रीम’ नहीं है। इसे ‘अमेरिकन ड्रीम’ कहा जाता है, क्योंकि यही अमेरिकी विशिष्टता को संभव बनाता है।”

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video