ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी की हत्या, परिवार की मदद के लिए फंडरेजर शुरू

समुदाय से अपील की गई है कि इस कठिन समय में अर्वी सिंह सग्गू को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।

भारतीय मूल के कारोबारी अर्वी सिंह सग्गू / image provided

कनाडा के एडमोंटन शहर में भारतीय मूल के कारोबारी अर्वी सिंह सग्गू (55) की हत्या के बाद उनके परिवार की मदद के लिए एक कम्युनिटी फंडरेज़र शुरू किया गया है। इस फंडरेज़र का उद्देश्य सग्गू के अंतिम संस्कार, रोजमर्रा के खर्चों और उनके दो बच्चों की शिक्षा व भविष्य की जरूरतों के लिए आर्थिक सहायता जुटाना है।

पुलिस के अनुसार, 19 अक्टूबर की तड़के करीब 2:20 बजे 109 स्ट्रीट और 100 एवेन्यू के पास सग्गू पर हमला हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बेहोशी की हालत में पाया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी रही।

यह भी पढ़ें- ट्रम्प पर बरसे सीनेटर, कहा- हम चीन से 'कमजोर' साबित हुए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने सग्गू पर उस वक्त हमला किया जब उन्होंने एक अजनबी को अपनी कार पर पेशाब करने से रोका था। सग्गू की 24 अक्टूबर को अस्पताल में मौत हो गई। एडमोंटन पुलिस की हत्याकांड इकाई (Homicide Unit) मामले की जांच कर रही है और आगे और आरोप जोड़े जा सकते हैं।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related