एलन मस्क / X @elonmusk
ज़ेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘पीपल बाय WTF’ में एलन मस्क ने दो घंटे से भी लंबी, बेबाक और दिलचस्प बातचीत में सोशल मीडिया, AI, भविष्य की नौकरी, पैसा, स्पेस, भारत, Starlink और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर खुलकर बात की। बातचीत में कई जगह मस्क ने मज़ाकिया अंदाज़ भी दिखाया और कई जगह बेहद गंभीर बातें भी कहीं।
X को बताया “वैश्विक दिमाग”
मस्क ने बताया कि X पर हर महीने 600 मिलियन यूज़र हैं और कुछ बड़े घटनाक्रम होने पर यह संख्या 1 अरब तक जा सकती है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि X दुनिया की “कलेक्टिव कॉन्शियसनेस” यानी सामूहिक चेतना बने, जहां हर भाषा की बात हर कोई समझ सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्विटर इसलिए खरीदा क्योंकि यह “गलत दिशा” में जा रहा था और वे इसे दोबारा संतुलित, निष्पक्ष प्लेटफॉर्म बनाना चाहते थे।
AI और वीडियो का भविष्य
मस्क ने कहा कि आने वाले समय में ज्यादातर बातचीत रीयल-टाइम वीडियो + AI के जरिए होगी। हालांकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि टेक्स्ट की अहमियत खत्म नहीं होगी, क्योंकि “टेक्स्ट में जानकारी सबसे ज्यादा संक्षेप में और साफ मिलती है।”
यह भी पढ़ें- हिंदू मंदिरों का ध्वज: आस्था, सुरक्षा और निरंतरता का प्रतीक
Starlink भारत में लाने की इच्छा जताई
मस्क ने कहा कि उनकी कंपनी SpaceX भारत में Starlink शुरू करना चाहती है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि यह शहरों के लिए नहीं, बल्कि दूर-दराज़ के ग्रामीण इलाकों के लिए ज़्यादा उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले शहरों में Starlink सिर्फ 1–2% लोगों को ही सेवा दे सकता है।
भविष्य में काम होगा ‘ऑप्शनल’
कामत के सवालों पर मस्क ने कहा कि AI और रोबोटिक्स की वजह से भविष्य में काम ज़रूरत नहीं, शौक बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में “पैसे” का कॉन्सेप्ट खत्म हो सकता है। उनके अनुसार, “भविष्य का पैसा energy होगी। Power generation ही वास्तविक मुद्रा बन जाएगी।”
अमेरिका के कर्ज संकट से लेकर राजनीति तक
मस्क ने कहा कि अमेरिका का कर्ज इतना बढ़ गया है कि उसे भविष्य में AI और रोबोटिक्स ही बचा सकते हैं। राजनीति पर उन्होंने कहा, “पॉलिटिक्स एक ब्लड स्पोर्ट है… इससे जितना बच सको, उतना बचो।”
H1B, इमिग्रेशन और भारतीय टैलेंट की तारीफ
मस्क ने कहा कि अमेरिका को भारतीय प्रतिभा से बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने माना कि H1B सिस्टम में कुछ कंपनियों ने गलत तरीके से लाभ उठाया, लेकिन प्रोग्राम को बंद करना समाधान नहीं है।
परिवार, दोस्ती और X नाम के पीछे की कहानी
मस्क ने बताया कि उनकी पार्टनर शियोभॉन आधी भारतीय हैं और उनके एक बेटे का मिडिल नेम “सेकर” है। उन्होंने मज़ाक में कहा कि वे इतने बच्चे कर रहे हैं कि “रोमन लिजन” जितने हो जाएंगे। दोस्ती पर बोले कि “सच्चा दोस्त वही जो कठिन समय में साथ खड़ा रहे।” 'X' नाम पर उन्होंने कहा, “कभी-कभी मुझे खुद भी लगता है कि मुझे X इतना क्यों पसंद है।”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login