ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

US अदालत ने TCS पर 168 मिलियन डॉलर का जुर्माना क्यों लगाया? पूरा मामला समझें

अदालत ने TCS के सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म BaNCS के संचालन पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों को थोड़ा कम करने का निर्देश दिया है।

TCS की इमारत। / social media

अमेरिका की एक अपीलीय अदालत ने भारतीय आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के खिलाफ टेक्सास की निचली अदालत के फैसले को लगभग पूरी तरह बरकरार रखते हुए 168 मिलियन डॉलर (लगभग ₹1,400 करोड़) का भारी जुर्माना मंज़ूर कर दिया है। अदालत ने माना कि TCS ने अमेरिकी कंपनी कंप्यूटर साइंसेज कॉरपोरेशन (CSC) के गोपनीय दस्तावेजों और तकनीकी जानकारी का गलत इस्तेमाल किया था।

हालांकि, अदालत ने TCS के सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म BaNCS के संचालन पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों को थोड़ा कम करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- भारतीय यूट्यूबर के खिलाफ कॉपीराइट केस, TRO पर नोटिस देने का आदेश

क्या है पूरा मामला?
CSC ने आरोप लगाया था कि TCS ने उसकी गोपनीय जानकारी और ट्रेड सीक्रेट्स का इस्तेमाल करते हुए Transamerica के लिए 2.6 बिलियन डॉलर का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया और अपना खुद का इंस्योरेंस प्लेटफॉर्म BaNCS विकसित किया। यह वही जानकारी थी जो CSC ने TCS को सिर्फ Transamerica के काम के लिए सीमित शर्तों पर दी थी।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video