Chevron स्टेशन / REUTERS/Brian Snyder
दुनिया की अग्रणी ऊर्जा कंपनियों में शामिल शेवरॉन कॉर्पोरेशन (Chevron) ने 3 नवंबर को घोषणा की कि अमित आर. घई को कंपनी का नया कंट्रोलर नियुक्त किया गया है। वे यह जिम्मेदारी 1 मार्च 2026 से संभालेंगे। घई, मौजूदा कंट्रोलर अलाना के. नोल्स का स्थान लेंगे, जो अप्रैल 2026 में 38 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगी।
कंपनी के मुताबिक, घई शेवरॉन की अकाउंटिंग पॉलिसी, कॉरपोरेट और एक्सटर्नल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, इंटरनल कंट्रोल्स, ग्लोबल बिजनेस सर्विसेज और डिजिटल फाइनेंस टीमों का नेतृत्व करेंगे। वे कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य वित्तीय अधिकारी ईमियर बॉनर को रिपोर्ट करेंगे। बॉनर ने कहा, 'अमित की व्यापक वित्तीय समझ, असिस्टेंट कंट्रोलर के रूप में प्रभावी नेतृत्व और बिजनेस व फाइनेंस टीमों के बीच तालमेल स्थापित करने की क्षमता उन्हें इस वरिष्ठ प्रबंधन भूमिका के लिए पूरी तरह योग्य बनाती है।'
यह भी पढ़ें- मेसन सिटी काउंसिल उम्मीदवार किम ने कहा- जीतकर भी समुदाय के बीच रहना चाहती हूं
अमित घई का सफर
अमित घई ने 1996 में उद्योग में अपना करियर शुरू किया और 2004 में शेवरॉन से फाइनेंस एमबीए प्रोग्राम के माध्यम से जुड़े। वे वर्तमान में असिस्टेंट कंट्रोलर हैं, जहां वे कंपनी की वित्तीय रणनीति और रिपोर्टिंग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने का कार्य संभालते हैं। घई ने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं — जिनमें अंगोला में जनरल अकाउंटिंग मैनेजर, कैलिफोर्निया अपस्ट्रीम के फाइनेंस मैनेजर, सिंगापुर में कॉरपोरेट ट्रेजरी के जनरल मैनेजर, ह्यूस्टन में सप्लाई एंड ट्रेडिंग के फाइनेंस जनरल मैनेजर, और कैलिफोर्निया में डाउनस्ट्रीम एंड केमिकल्स के कंट्रोलर शामिल हैं।
उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से एमबीए (फाइनेंस), लामार यूनिवर्सिटी से एमएस (केमिकल इंजीनियरिंग) और इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, भारत से बीएस (केमिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की है।
अलाना नोल्स का योगदान
अलाना नोल्स ने 1988 में शेवरॉन के साथ अपना करियर शुरू किया था। अपने 38 वर्षों के लंबे कार्यकाल में उन्होंने वित्त, अकाउंटिंग, ट्रेजरी और इन्वेस्टर रिलेशंस जैसे कई क्षेत्रों में नेतृत्व की जिम्मेदारियां निभाईं। वे डिजिटल फाइनेंस ट्रांसफॉर्मेशन और लीडरशिप डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं।
शेवरॉन के चेयरमैन और सीईओ माइक वर्थ ने कहा, 'अलाना ने अपने 38 साल के करियर में कंपनी को मजबूत बनाने में अनगिनत योगदान दिए हैं। उनका नेतृत्व, वित्तीय विशेषज्ञता और समर्पण शेवरॉन की संस्कृति और सफलता की नींव बन गए हैं।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login