ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

US में डेयरी गायों तक पहुंचा बर्ड फ्लू का खतरा, किसानों में डर

CDC के अनुसार, 2024 से अब तक 70 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

बर्ड फ्लू का खतरा / REUTERS/Dado Ruvic/Illustration

अमेरिका में बर्ड फ्लू का खतरा अब डेयरी गायों तक पहुंच गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संक्रमित गायें कम दूध दे रही हैं, कम चारा खा रही हैं और अन्य लक्षणों से जूझ रही हैं। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) ने बताया कि डेयरी गायों और पक्षियों में फैल रहे बर्ड फ्लू वायरस से आम जनता को बहुत कम खतरा है, लेकिन संक्रमित जानवरों के सीधे संपर्क में आने वाले फार्म वर्करों को ज्यादा जोखिम है।

CDC के अनुसार, 2024 से अब तक 70 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें ज्यादातर डेयरी फार्म में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि, उपभोक्ताओं को बेचने के लिए उपलब्ध पाश्चुरीकृत दूध सुरक्षित है, क्योंकि पाश्चुरीकरण की प्रक्रिया से वायरस नष्ट हो जाता है। यह जानकारी अमेरिकी कृषि विभाग (USDA) ने दी।

यह भी पढ़ें- ट्रम्प का बड़ा कदम: 'सेफ टास्क फोर्स' का गठन, शिकागो अगला निशाना

नेब्रास्का के मध्य क्षेत्र में स्थित एक डेयरी झुंड को क्वारंटीन कर दिया गया है। नेब्रास्का कृषि विभाग का कहना है कि यह वायरस का वही स्ट्रेन है, जो कैलिफोर्निया में फैला था। कैलिफोर्निया, जो अमेरिका का सबसे बड़ा दूध उत्पादक राज्य है, वहां पिछले साल बड़ा प्रकोप हुआ था और 2025 में भी नए मामले सामने आए हैं।

हालांकि, अमेरिका में बीफ उत्पादन के लिए पाले जाने वाले मवेशियों में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है।

Comments

Related