एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता और उमर खालिद के पिता सैयद क़ासिम रसूल इलियास / IANS
दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद उमर खालिद को न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी तब सामने आई, जब जोहरान ममदानी ने एक जनवरी को न्यूयॉर्क के मेयर के तौर पर शपथ ली है। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद उनके पिता का कहना है कि हमने उनसे मुलाकात भी की थी और उन्होंने हमें मदद का भरोसा दिया था।
एआईएमपीएलबी के प्रवक्ता और उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास ने आईएएनएस को बताया कि उनकी मुलाकात 9 तारीख को न्यूयॉर्क में जोहरान ममदानी से हुई थी। उन्होंने कहा कि वे न्यूयॉर्क में थे और उन्होंने उनसे मिलने का समय मांगा, जिसे ममदानी ने स्वीकार किया। यह मुलाकात करीब 25 मिनट तक चली।
उन्होंने बताया कि जोहरान ममदानी ने उमर खालिद के नाम से एक पत्र लिखा था। इसके लिए उन्होंने उनका आभार जताया। उन्होंने यह भी बताया कि दो साल पहले ममदानी ने उमर की जेल डायरी को पढ़कर सुनाया था, जिसके लिए भी उन्होंने धन्यवाद दिया।
सैयद कासिम रसूल इलियास ने बताया कि जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि एक होनहार नौजवान, जिसने सीएए और एनआरसी के खिलाफ अभियान चलाया और आदिवासियों व दलितों के मुद्दे उठाए, बिना ट्रायल शुरू हुए और बिना जमानत मिले, उसे पांच साल तक जेल में रखना बेहद अफसोसनाक है। उन्होंने कहा कि ममदानी ने पूछा कि वे इस मामले में क्या कर सकते हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि बस दुआ कीजिए।
उमर खालिद के पिता ने बताया कि जोहरान ममदानी ने आश्वासन दिया है कि वे अपनी तरफ से हर संभव मदद करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के कांग्रेसमैन से मिलने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि वे दो कांग्रेसमैन से मिले, जिन्होंने इस मामले में मदद का भरोसा दिया। इसके बाद उन्होंने एक पत्र लिखा, जो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उमर खालिद के मामले की निष्पक्ष सुनवाई होगी और जमानत भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि चाहे जोहरान ममदानी से मुलाकात हो या कांग्रेसमैन से, इन सब से उन्हें हौसला मिला है और यह एक अहम बात है।
उमर खालिद की जमानत को लेकर उनके पिता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जो बहस हुई, उसमें वे भी शामिल थे। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई है, इस बार उमर खालिद और उनके साथियों को जमानत मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट की कार्पेट पर भड़के शेफ विकास खन्ना, बताया अस्थमा मरीजों के लिए खतरा
जब उनसे पूछा गया कि क्या जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क में वही भूमिका निभा रहे हैं, जो राहुल गांधी भारत में निभाते हैं, तो सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि वे ऐसी कोई तुलना नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि ममदानी ने आम लोगों के मुद्दे उठाए और उन्होंने शून्य से शुरुआत की। उनके समर्थन में न तो उनकी पार्टी थी और न ही पार्टी के बड़े नेता।
उन्होंने कहा कि जोहरान ममदानी के समर्थन में युवा आगे आए। उन्होंने कई मुद्दे उठाए और वहां के वोटरों की समस्याओं को सामने रखा। उन्होंने अपनी पहचान भी नहीं छिपाई। इन्हीं कारणों से उन्हें फायदा मिला। भारत के नेताओं को भी इससे सीख लेनी चाहिए। लोग देखते हैं कि आप चुनाव में क्या कहते हैं और क्या करते हैं। हमारे देश में भी महंगाई और बेरोजगारी जैसे जटिल मुद्दों को उठाया जाना चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे चाहते हैं कि न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करें, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने न तो ऐसी कोई इच्छा जताई है और न ही कोई अनुरोध किया है। यह देश का आंतरिक मामला है और इसे देश के भीतर ही सुलझाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में मुसलमानों के प्रति अपनाया जा रहा रवैया चिंता का विषय है। भेदभाव देखने को मिल रहा है, घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं और मुस्लिम युवाओं को फर्जी मामलों में फंसाया जा रहा है। वहीं, मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ये सब चीजें भारत की अच्छी छवि नहीं बनाती हैं।
न्यूयॉर्क शहर के मेयर जोहरान ममदानी को उमर खालिद के बारे में कैसे पता चला और क्या वे कभी उनसे मिले हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उमर खालिद के पास पासपोर्ट नहीं है और वे किसी से मिले भी नहीं हैं। उमर पिछले पांच वर्षों से जेल में बंद हैं। आज दुनिया एक वैश्विक गांव बन गई है। किसी भी देश में उठने वाला मुद्दा पूरी दुनिया में सुनाई देता है। स्वाभाविक रूप से, उमर की आवाज लंबे समय से सोशल मीडिया पर गूंज रही है, देश में भी और विदेशों में भी। उन्होंने बताया कि दो-तीन साल पहले दुनिया के शीर्ष 200 बुद्धिजीवियों ने पत्र लिखकर अपनी चिंता जताई थी। जोहरान ममदानी के चुनाव के दौरान कही गई बातें भी भारत में सुनी गईं, इसमें कोई अजीब बात नहीं है।
बांग्लादेशी खिलाड़ी को क्रिकेट टीम में शामिल करने पर देवकीनंदन ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि इस पर शाहरुख खान को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट इसी तरह चलता है, खिलाड़ियों को साइन किया जाता है और वे खेलते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था। इसका विरोध जरूर हुआ, लेकिन मैच खेला गया। खेल और राजनीति को आपस में नहीं जोड़ना चाहिए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login