Netflix / Image provided
डिजिटल दौर में भारतीय-अमेरिकी क्रिएटर्स ने कहानी कहने के तरीके को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म अब सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं, बल्कि पहचान, संस्कृति और समुदाय की अभिव्यक्ति के मंच बन गए हैं। इन मंचों पर भारतीय-अमेरिकी कलाकार अपनी जड़ों से जुड़कर अमेरिकी अनुभवों को जोड़ते हुए नई सांस्कृतिक कहानी लिख रहे हैं।
पहले जहां भारतीय-अमेरिकी किरदारों को 'सख्त माता-पिता' या 'ओवरअचीवर छात्र' जैसी रूढ़ियों में सीमित कर दिया जाता था, वहीं आज क्रिएटर्स इन बंधनों को तोड़ रहे हैं। नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म पर 'Never Have I Ever' और 'Indian Matchmaking' जैसी सीरीज़ ने भारतीय-अमेरिकी जीवन को हास्य, संवेदना और आत्मविश्वास के साथ पेश किया है। ये कहानियां प्रवासी जीवन के संघर्ष, पीढ़ीगत मतभेद और सांस्कृतिक संतुलन की जद्दोजहद को बखूबी दिखाती हैं।
यह भी पढ़ें- सुरंगन की संगीत संध्या में कादरी किबरिया और रूपा घोष की सुरीली प्रस्तुति
यूट्यूब ने इस बदलाव को और लोकतांत्रिक बना दिया है। यहां नाबेला नूर, वायरल नेशन के भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियंस और कई साउथ एशियाई ह्यूमर चैनल्स ऐसे वीडियो बना रहे हैं जो पूरी दुनिया में देखे जा रहे हैं। उनकी कहानियां बिना दिखावे की, सच्ची और मजेदार होती हैं — जिनमें पहचान, परिवार और दो संस्कृतियों के बीच जीने का अनुभव झलकता है।
टिकटॉक ने युवा भारतीय-अमेरिकियों के लिए एक और बड़ा मंच तैयार किया है। 30 सेकंड के छोटे वीडियोज़ में वे अपनी संस्कृति, परिवार और पहचान को हास्य और भावनाओं के साथ प्रस्तुत करते हैं — कभी मां के पारंपरिक खाने पर ज़ोर देने पर, तो कभी दीवाली समझाने की कोशिशों पर। इस मंच का एल्गोरिदमिक सिस्टम कई बार रातोंरात इन कहानियों को करोड़ों दर्शकों तक पहुंचा देता है।
तीनों प्लेटफॉर्म—नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और टिकटॉक—ने मिलकर भारतीय-अमेरिकी कंटेंट को वैश्विक पहचान दिलाई है। ये न सिर्फ मनोरंजन का जरिया हैं बल्कि सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व और स्वरोज़गार का भी माध्यम बन चुके हैं।
हालांकि चुनौतियां अभी भी मौजूद हैं। गलत प्रस्तुति, टोकनिज़्म और संस्कृति के सरलीकरण जैसी समस्याएं बनी हुई हैं। लेकिन जैसे-जैसे दर्शक सच्चाई और मौलिकता को अपनाने लगे हैं, वैसे-वैसे ये क्रिएटर्स अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए भी वैश्विक दर्शकों के लिए नई कहानियां गढ़ रहे हैं — एक कहानी, एक मंच, एक पहचान के साथ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login