लॉस एंजेलिस में रहने वाली 9 साल की भारतीय मूल की बच्ची एवा अमीन ने ग्लोबल स्टारडम की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई है। महज नौ साल की उम्र में वह NBA, Nike, American Girl, Old Navy और Mattel जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स का चेहरा बन चुकी हैं। एक्टिंग, मॉडलिंग और विज्ञापन की दुनिया में एवा की पहचान अब सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं, बल्कि वह एक उभरती हुई अंतरराष्ट्रीय बाल कलाकार बन चुकी हैं।
एवा का एक्टिंग करियर महज 18 महीने की उम्र में शुरू हुआ, जब उन्होंने Jessica Alba's Honest Company के एक लाइव हॉलिडे स्पेशल में हिस्सा लिया। तब से अब तक, बिना किसी औपचारिक अभिनय प्रशिक्षण के, उन्होंने कैमरे के सामने अपनी सहजता और चंचलता से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यह भी पढ़ें- प्रादा का कोल्हापुरी चप्पल विवाद:प्रवासी समुदाय के लिए पहचानी प्रतिध्वनि
उनका ताज़ा काम NBA के वैश्विक अभियान "Unforgettable Awaits" में है, जिसमें माइकल जॉर्डन, स्टीफ करी, माइंडी कलिंग और केविन कॉस्टनर जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं। हालांकि एवा को स्टीफ करी से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन इस कैंपेन में हिस्सा लेना उनके लिए सपने जैसा अनुभव रहा। “जब भी मेरा विज्ञापन टीवी पर आता था, मेरे दोस्त और परिवार खुशी से चिल्लाते थे,” वह मुस्कराकर बताती हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login