Zohran Mamdani / Zohran Mamdani via X
न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बॉलीवुड ज्ञान की हाल ही में परीक्षा हुई मगर फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे के लिए नतीजे कुछ खास अच्छे नहीं रहे। हालांकि, परीक्षा में वे पास नहीं हो पाए, लेकिन शाहरुख खान के मशहूर पोज को बखूबी समझकर उन्होंने कुछ अंक बटोरे।
'मेहदी अनफिल्टर्ड' पर सवालों का जवाब देते हुए ममदानी ने बॉलीवुड गानों के अंदाजे लगाने के खेल में अच्छी शुरुआत की। उन्होंने शाहरुख खान और मनीषा कोइराला अभिनीत 'दिल से' का 'छैंय्या छैंय्या' तो झट से पहचान लिया, लेकिन 'कल हो न हो' का 'इट्स द टाइम टू डिस्को' और 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का 'मेहंदी लगा के रखना' जैसे क्लासिक गानों का नाम नहीं ले पाए।
Lets face it, we’ve all been wondering since we heard ‘Dhoom Machale’ blaring from the speakers at @ZohranKMamdani's victory celebration, if the Mayor-elect is a Bollywood music lover, so we put him through the ringer in this quiz.
— Zeteo (@zeteo_news) November 27, 2025
Watch the interview: https://t.co/E01RVtPXKS pic.twitter.com/I5rzPoPmRc
DDLJ के गाने ने ड्रामे की शुरुआत की, जिसमें ममदानी गाने का अंदाजा तो नहीं लगा पाए, लेकिन दोनों बाहें फैलाकर किंग खान के मशहूर पोज को बखूबी निभा गए। ममदानी ने कहा कि वह महसूस कर सकते हैं कि शाहरुख खान गाने में आगे बढ़ रहे हैं, सीढ़ियों के शीर्ष पर आ रहे हैं और अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे हैं।
ममदानी ने इस गाने को फिल्म DDLJ से तो ठीक से जोड़ा, लेकिन गाने का नाम नहीं बता सके। हसन ने ममदानी को डांटा और मजाकिया लहजे में उन्हें गाना न जानने और बस समय का इंतजार करने के लिए फटकार लगाई।
ममदानी बॉलीवुड के प्रति अपने प्रेम को लेकर बेबाकी से पेश आते रहे हैं और उन्होंने अपने प्रचार अभियान में बॉलीवुड के रंग को सहजता से शामिल किया। उन्होंने अपने विजयी भाषण का अंत 2004 की फिल्म 'धूम' के गाने 'धूम मचा ले' से किया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login