विल स्मिथ / IANS/smith/insta
हॉलीवुड अभिनेता और रैपर विल स्मिथ मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके 2025 टूर में शामिल रहे एक वायलिन वादक ने उन पर यौन उत्पीड़न, गलत तरीके से नौकरी से निकालने और प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के गंभीर आरोप लगाए हैं। Variety.com की रिपोर्ट के मुताबिक, संगीतकार ब्रायन किंग जोसेफ ने विल स्मिथ और ट्रेबॉल स्टूडियोज़ मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
मुकदमे में ब्रायन जोसेफ ने आरोप लगाया है कि विल स्मिथ ने उनके साथ “शिकारी व्यवहार” किया और टूर के दौरान उन्हें जानबूझकर “यौन शोषण के लिए तैयार और प्रेरित” किया। यह कथित घटनाएं इस साल वसंत में हुए “Based on a True Story: 2025 Tour” के दौरान हुईं।
जोसेफ का दावा है कि नवंबर 2024 में स्मिथ ने उन्हें सैन डिएगो में एक शो के लिए नियुक्त किया था। इसके बाद उन्हें 2025 के टूर और स्मिथ के आने वाले एल्बम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। मुकदमे के अनुसार, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और स्मिथ ने उनसे कहा कि “तुम और मेरे बीच एक खास रिश्ता है, जो किसी और के साथ नहीं है।”
यह भी पढ़ें- कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में राम मंदिर की दूसरी वर्षगांठ पर श्रद्धा का उत्सव
मार्च 2025 में जोसेफ ने टूर के पहले चरण में लास वेगास शो में हिस्सा लिया। इस दौरान बैंड और क्रू के लिए होटल में कमरे बुक किए गए थे। जोसेफ का आरोप है कि उनका बैग, जिसमें होटल रूम की चाबी थी, कई घंटों तक गायब रहा और बाद में मैनेजमेंट ने उसे लौटाया। उन्होंने दावा किया कि उनके कमरे तक पहुंच सिर्फ मैनेजमेंट के लोगों की ही थी।
जोसेफ के अनुसार, जब वह रात में कमरे में लौटे तो पाया कि कोई व्यक्ति “अवैध रूप से” कमरे में घुस चुका था। कमरे में वाइप्स, किसी अन्य व्यक्ति के नाम की HIV दवा की बोतल और एक नोट मिला, जिसमें लिखा था- “Brian, I’ll be back no later 5:30, just us (दिल का निशान), Stone F।” जोसेफ ने इसे चेतावनी के रूप में लिया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके कमरे में यौन गतिविधि के इरादे से लौट सकता है।
इसके बाद उन्होंने होटल सुरक्षा, स्मिथ के प्रतिनिधियों को सूचना दी और नॉन-इमरजेंसी पुलिस लाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई। मुकदमे में कहा गया है कि कुछ ही दिनों बाद मैनेजमेंट टीम के एक सदस्य ने इस घटना को लेकर उन्हें “शर्मिंदा” किया और आरोप लगाया कि उन्होंने कहानी गढ़ी है। इसके बाद उन्हें टूर से निकाल दिया गया।
ब्रायन जोसेफ का दावा है कि नौकरी से निकाले जाने के कारण उन्हें मानसिक आघात (PTSD) और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा। उन्होंने यौन उत्पीड़न, गलत तरीके से नौकरी समाप्त करने और प्रतिशोध की धाराओं में मुकदमा दायर किया है और जूरी के जरिए हर्जाना तय किए जाने की मांग की है।
फिलहाल, इस मामले पर विल स्मिथ या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login