Priyanka Chopra spotted on Kapil Sharma Show sets. / IANS
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने लोकप्रिय स्ट्रीमिंग कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन की शुरुआत की है। इस सीजन का पहला एपिसोड 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
नए सीजन की शुरुआत कपिल शर्मा के और बड़े होते ‘मस्तीवर्स’ के साथ होती है जिसमें वह अपने नए ऑन-स्टेज किरदार ‘राजा’ को पेश करते हैं और शो की मस्ती को एक नए स्तर पर ले जाते हैं। पहले ही एपिसोड में कपिल की कल्पना बेकाबू हो जाती है, जब वह सोचते हैं कि अगर वह एक सुबह प्रियंका चोपड़ा बनकर उठ जाएं तो क्या होगा और यहीं से शो में वही हंसी-मजाक शुरू होता है जिसके लिए यह कार्यक्रम जाना जाता है।
एपिसोड के दौरान माहौल तब और मजेदार हो जाता है जब प्रियंका कहती हैं कि उन्हें इतनी जोर से हंसे हुए काफी समय हो गया था। वहीं कृष्णा अभिषेक का चर्चित किरदार ‘लार्जेमाता’ एक ऐसा बेबाक और मजेदार सवाल करता है जो बातचीत को सीधे हॉलीवुड तक ले जाता है और दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देता है।
शो में प्रियंका की निजी जिंदगी का भी हल्का-फुल्का जिक्र होता है, जब उनके और निक जोनस के रिश्ते में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की भूमिका को याद किया जाता है। यह किस्सा दर्शकों को खूब हंसाता है, लेकिन पल भर में ही बातचीत का रुख बदल जाता है, जब कपिल शर्मा का खुद का ऑनलाइन अतीत चर्चा में आ जाता है।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ लंबे समय के बाद कपिल शर्मा की टेलीविजन पर फुल-लेंथ कॉमेडी में वापसी का प्रतीक है और यह नेटफ्लिक्स के साथ उनकी पहली साझेदारी भी है। इस शो का निर्माण के9 प्रोडक्शंस कर रहा है जिसे कपिल शर्मा और सलमान खान लीड कर रहे हैं।
शो का फॉर्मेट स्केच कॉमेडी, स्टैंड-अप मोनोलॉग, सेलिब्रिटी बातचीत और दर्शकों से सीधे संवाद पर आधारित है। मुख्य कलाकारों में कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर शामिल हैं जबकि अर्चना पूरन सिंह शो की नियमित जज के रूप में नजर आती हैं।
यह शो लाइव ऑडियंस के सामने इंडोर सेट पर शूट किया जाता है और हर हफ्ते एक नया एपिसोड रिलीज किया जाता है। इसका लॉन्च इसलिए भी खास रहा क्योंकि कई वर्षों बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर एक ही मंच पर साथ नजर आए। शो साफ-सुथरे, पारिवारिक हास्य और सहज बातचीत पर केंद्रित है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन 20 दिसंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login