Caste Rush Screening / Lalit K Jha
वर्जीनिया में 13 सितंबर की शाम को एक भरे हॉल में सन्नाटा छा गया जब ‘द कास्ट रश’ के पहले दृश्य स्क्रीन पर आए। इस 60 मिनट के डॉक्यूमेंट्री ने दर्शकों को जाति, भेदभाव और भारत व विदेशों में हिंदू पहचान को लेकर चल रही चर्चाओं पर गहरी सोच में डाल दिया।
यह भी पढ़ें- शिकागो से संदेश: जहां रहेगा भारतीय मानस, वहां गूंजेगी हिंदी की वाणी
निर्देशक निखिल सिंह राजपूत और इंडिक डायलॉग द्वारा निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री में मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध समेत जाति-आधारित बहिष्कार और हिंदू सामाजिक व्यवस्था के समझने और अक्सर गलत समझे जाने के पहलुओं पर सवाल उठाए गए। फ़ेयरफ़ैक्स प्रीमियर का आयोजन इंडिक डायलॉग ने किया और इसे समुदाय के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और छात्रों की सक्रिय चर्चा के साथ चिह्नित किया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login