ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारत खुले विचारों वाला देश, रूढ़िवाद के लिए जगह नहीं: एक्टर वीर दास

भारतीय कॉमेडियन व एक्टर वीर दास कहा है कि भारत अब रूढ़िवादी देश नहीं रहा, जितना हम भारत के बारे में सोचते हैं, वो उससे कहीं अधिक खुले विचारों वाला है।

एशिया सोसाइटी के साक्षात्कार का स्क्रीनशॉट / Asia Society website

बॉलीवुड एक्टर व कॉमेडियन वीर दास ने भारत को लेकर रूढ़िवादी विचारों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि भारत अब काफी बदल चुका है। देश के बारे में हम जैसा उससे सोचते हैं, वास्तविक स्थिति उससे हटकर है। वीर दास ने न्यूयॉर्क में साउथ एशियन ट्रेलब्लेजर्स की संस्थापक सिमी शाह ने खास बातचीत के दौरान कई अहम बातें कहीं। उन्होंने अपने देश को समझने के लिए भारत भ्रमण का आह्वान किया। 

एशिया सोसाइटी और साउथ एशियन ट्रेलब्लेजर्स पॉडकास्ट ने एमी पुरस्कार विजेता हास्य कलाकार वीर दास के साथ एक बातचीत की है। वे नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल, 'वीर दास: फुल वॉल्यूम' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related