धुरंधर मूवी का पोस्टर / Wikimedia commons
रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर की नई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म का जबरदस्त दबदबा देखने को मिल रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने नॉर्थ अमेरिका में आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘पीके’ को पछाड़ते हुए टॉप-10 बॉलीवुड हिट्स की सूची में अपनी जगह बना ली है।
साल 2025 में रिलीज हुई यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, जबकि अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और संजय दत्त जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय मूल की ब्रिटिश पत्रकार को लंदन शहर की मानद नागरिकता
फिल्म की कहानी एक बेहद प्रशिक्षित और सख्त ऑपरेटिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश की सुरक्षा के लिए एक खतरनाक मिशन पर निकलता है। इस दौरान उसे विश्वासघात, बलिदान और कठिन फैसलों का सामना करना पड़ता है। देशभक्ति, कर्तव्य और वफादारी जैसे विषयों को फिल्म में प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login