ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

‘चाय पर चर्चा’ में शामिल हुए भारत के सांसद विवेक तन्खा, भारत-US सहयोग पर बातचीत

ताओं और उद्यमियों ने भारत और अमेरिका के बीच नीतिगत नवाचार, उद्यमिता, और नागरिक नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी रणनीतियों पर चर्चा की।

चाय पर चर्चा के दौरान भारतीय सांसद विवेक तन्खा /

भारत-अमेरिका संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से न्यू जर्सी के एडिसन में हाल ही में एक विशेष ‘चाय पर चर्चा’ राउंडटेबल का आयोजन किया गया। इस चर्चा में भारत के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के साथ-साथ 40 से अधिक कॉर्पोरेट और सामुदायिक नेताओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन आनंद राय ने संदीप सचेटी के आवास पर किया, आनंद राय  क्राइस्ट चर्च बॉयज हाई स्कूल में विवेक तन्खा के जूनियर रह चुके हैं।

द्विपक्षीय सहयोग पर मंथन
इस चर्चा के दौरान उपस्थित नेताओं और उद्यमियों ने भारत और अमेरिका के बीच नीतिगत नवाचार, उद्यमिता, और नागरिक नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए सहयोगी रणनीतियों पर चर्चा की। यह आयोजन भारतीय प्रवासी समुदाय के नेताओं और पेशेवरों को संवाद और साझेदारी का एक सशक्त मंच प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें- Jersey City: अर्जुमंद जुवेरिया को होबोकेन के मेयर रविंदर भल्ला ने किया सम्मानित 

"द रेनासां मैन" की चर्चा
डॉ. शशि थरूर द्वारा "द रेनासां मैन" की उपाधि से सम्मानित विवेक तन्खा ने अपने जीवन के प्रेरक सफर को साझा किया। उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘The Renaissance Man’ को न्यूयॉर्क एशिया फिल्म फेस्टिवल में भी आधिकारिक चयन मिला है।

तन्खा ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी सामाजिक पहुंच और प्रभाव का उपयोग जनहित के लिए किया, जिससे उपस्थित लोग गहराई से प्रभावित और प्रेरित हुए।

 

Comments

Related