ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Jersey City: अर्जुमंद जुवेरिया को मेयर रविंदर भल्ला ने किया सम्मानित

अर्जुमंद जुवेरिया विभिन्न समुदायों के वंचित लोगों को सहायता देने के लिए वे अथक प्रयास करती रही हैं। उन्हें प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अर्जुमंद जुवेरिया को पुरस्कार देते हुए मेयर रवि भल्ला /

भारतीय मूल की सामुदायिक कार्यकर्ता अर्जुमंद जुवेरिया को समाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिल चुका है। जुवेरिया पेशे से फार्मासिस्ट हैं और जर्सी सिटी के वार्ड सी वॉर्ड में रहती हैं। हाल ही में होबोकेन के मेयर रविंदर भल्ला ने उन्हें स्थानीय स्तर पर सम्मानित किया। भल्ला ने जुवेरिया को नागरिक और मानवीय कार्यों प्रशंसा की और उनके योगदान यूएस के लिए अहम बताया। 

अर्जुमंद जुवेरिया को इससे पहले इसी वर्ष राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथों  राष्ट्रीय पुरस्कार प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जुवेरिया को गवर्नर फिल मर्फी द्वारा न्यू जर्सी गवर्नर मेडलियन अवार्ड भी दिया गया। इसके अलावा हाल ही में उन्हें 'जॉर्ज एच. डब्ल्यू. बुश डेली पॉइंट ऑफ लाइट अवार्ड' से भी सम्मानित किया गया।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related