ADVERTISEMENTs

शिकागो में भारतीय दूतावास ने धूमधाम से मनाया ‘कला उत्सव 2025’

इस अवसर पर करीब 500 लोग मौजूद रहे, जिनमें कई स्थानीय निर्वाचित अधिकारी भी शामिल थे।

‘कला उत्सव 2025’ / acebook/@Consulate General of India, Chicago

शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने 31 अगस्त को अपना प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम कला उत्सव 2025 आयोजित किया। यह उत्सव लगातार पांचवें वर्ष मनाया गया और अब यह भारतीय प्रवासी समुदाय और वाणिज्य दूतावास से जुड़ा एक विशेष वार्षिक सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है।

यह भी पढ़ें- BAPS चैरिटीज का कैलिफोर्निया में बोन मैरो, रक्तदान शिविर 

कार्यक्रम का आयोजन नैपरविल, इलिनॉइस स्थित येलो बॉक्स में किया गया, जहां भारत की समृद्ध, विविध और जीवंत संस्कृति को विभिन्न मंचीय कलाओं के जरिए प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर करीब 500 लोग मौजूद रहे, जिनमें कई स्थानीय निर्वाचित अधिकारी भी शामिल थे।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related