भारतीय-अमेरिकी केरल कल्चरल एंड सिविक सेंटर (The Kerala Center) अपने 33वें वार्षिक अवॉर्ड समारोह में सात भारतीय मूल के मलियालियों को सम्मानित करेगा। यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर 2025 को न्यूयॉर्क के एलमोंट स्थित केरल सेंटर में आयोजित होगा। समारोह में अमेरिका और भारत के कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होंगे।
केरल सेंटर के ट्रस्टी बोर्ड चेयरमैन डॉ. थॉमस अब्राहम ने बताया कि 1992 से हर साल हम विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अमेरिकन मल्यालियों को सम्मानित करते हैं। इस वर्ष भी चयन समिति ने सभी श्रेणियों में सर्वसम्मति से चयन किया है।
यह भी पढ़ें- दिवाली की आतिशबाजी: उत्साह, जन-स्वास्थ्य की चिंता और एक 'अच्छे आप्रवासी' का दबाव
इस वर्ष जिन सात व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा, वे हैं- इंस्पेक्टर शिबु मधु (सरकारी व सार्वजनिक सेवा), दिया मैथ्यूज (कानूनी सेवा), डॉ. प्रिसिला सैमुअल (नर्सिंग लीडरशिप), जयन् वर्गीज (प्रवासी मलयालम साहित्य), कोशी ओ. थॉमस (सामुदायिक सेवा), डॉ. नंदिनी अंबट मेनन (शिक्षा नेतृत्व), और जोहरथ कुट्टी (इंजीनियरिंग)।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे डॉ. सुरेश यू. कुमार, जो एक प्रसिद्ध उद्यमी, न्यू जर्सी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर और The Girl in Scarlet Hijab पुस्तक के लेखक हैं।
केरल सेंटर के अध्यक्ष एलेक्स के. एस्थप्पन ने कहा कि पिछले 32 वर्षों में संस्था 190 से अधिक अमेरिकन मल्यालियों को सम्मानित कर चुकी है, जिन्होंने न केवल अपने क्षेत्रों में बल्कि समाजसेवा में भी नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने सभी से समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login