अमेरिका के सेयरविल (Sayreville) में इस साल का बहुप्रतीक्षित फेस्टिवल ऑफ लाइट्स 19 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन J.F. Kennedy पार्क (807 Washington Road) में दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। मौसम के कारण पहले टल चुके इस वार्षिक कार्यक्रम का प्रवेश और पार्किंग पूरी तरह निशुल्क रखी गई है।
अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव की झलक
सेयरविल रिक्रिएशन एंड कल्चरल आर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित यह त्योहार अंतरराष्ट्रीय दिवस उत्सव (International Day Celebration) के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, फूड वेंडर्स और भव्य आतिशबाज़ी मुख्य आकर्षण होंगी।
यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क में चिल्ड्रन्स होप इंडिया का 32वां वार्षिक समारोह, चार भारतवंशी सम्मानित
कार्यक्रम में 100 से अधिक डांस क्रू सदस्यों की शानदार प्रस्तुतियां होंगी। इसके अलावा, मंच पर नज़र आएंगी —
मिस न्यू जर्सी 2025 — अस्मी कौशल
मिस इंडिया यूएसए 2024 — मनीनी पटेल
और लोकप्रिय गायिका — क्रिस्टन पेटेट रिकर्ड्स।
स्थानीय डांस ग्रुप्स जैसे बॉलीमूव्स डांस अकादमी (BollyMoves Dance Academy) और डांस4एवर (Dance4Ever) भी अपनी प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। त्योहार में आने वाले लोग 60 से अधिक फूड वेंडर्स से विभिन्न देशों के व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। साथ ही, बच्चों के लिए किड्स ज़ोन और क्राफ्ट बूथ्स भी पूरे दिन खुले रहेंगे।
शानदार आतिशबाज़ी से होगा समापन
शाम का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा रात 8 से 9 बजे के बीच भव्य आतिशबाज़ी प्रदर्शन, जो पूरे पार्क को रोशनी से जगमग कर देगा। इस कार्यक्रम को पटेल ब्रदर्स (Patel Brothers) और एम्बॉय बैंक (Amboy Bank) ने प्रायोजित किया है। इसके अलावा, शॉप राइट (ShopRite), सुहाग ज्वेलर्स (Suhag Jewelers), कोलंबिया बैंक (Columbia Bank) और द इंडियन पैनोरमा (The Indian Panorama) जैसे कई स्थानीय व्यवसाय और सामुदायिक संस्थाएं भी इसमें सहयोग कर रही हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login