ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क में चिल्ड्रन्स होप इंडिया का 32वां वार्षिक समारोह, चार भारतवंशी सम्मानित

इस कार्यक्रम में समाज में शिक्षा, व्यवसाय, वित्त और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में नेतृत्व देने वाले चार प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

चिल्ड्रन्स होप इंडिया गाला 2025 में चार लोगों को सम्मानित किया गया। / image provided

चिल्ड्रन्स होप इंडिया (CHI) ने अपना 32वां वार्षिक गाला न्यूयॉर्क के पियर 60, चेल्सी पीअर्स में 12 अक्टूबर को आयोजित किया। इस कार्यक्रम में समाज में शिक्षा, व्यवसाय, वित्त और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में नेतृत्व देने वाले चार प्रमुख व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस साल के प्रमुख सम्मान पाने वालों में एमफासिस के सीईओ नितिन राकेश को लोटस अवॉर्ड, इंडिया स्पोरा के संस्थापक एम.आर. रंगास्वामी को स्पेशल इंपैक्ट अवॉर्ड, अकैडेमियन की सह-संस्थापक मोनिका लुंड को राइजिंग स्टार अवॉर्ड, और प्रेरणा संस्था की संस्थापक प्रीति पाटकर को मेकिंग अ डिफरेंस अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें- टेक्सास में श्री श्री रविशंकर का ‘Journey Within’ मास्टरक्लास, दिया आत्मशांति का मंत्र

गाला में एक कॉकटेल स्वागत के बाद डिनर पार्टी का भी आयोजन हुआ, जिसमें सम्मानितों को उनके कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया। साथ ही न्यूयॉर्क की बैटरी डांस कंपनी का विशेष नृत्य प्रदर्शन भी हुआ।

को-फाउंडर और अध्यक्ष डॉ. दीना पहलाजन ने कहा कि यह संस्था भारत के कई कमजोर बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, और करियर कौशल विकसित करने में मदद करती है। इस गाला के जरिए जुटाए गए धन से बच्चों का जीवन सुधारने के लिए निरंतर काम किया जाएगा।

यह कार्यक्रम चिल्ड्रन्स होप इंडिया के महासचिव और गाला के मेज़बान, अनु आहगल, तथा लाइव नीलामी के लिए सीके स्वीट द्वारा संचालित हुआ। यह आयोजन बच्चों को गरीबी से ऊपर उठाने वाली इस संस्था की कोशिशों में बड़ा योगदान है।

इससे पहले 33 वर्षों से यह संस्था लाखों बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देकर बेहतर भविष्य बनाने में मदद कर चुकी है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को गरीबी से निकालकर खुशहाल और सक्षम बनाना है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video