ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

पेनसिल्वेनिया में दीपावली स्नेह मिलन, उल्लास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जगमगाई शाम

शाम रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों, लोक नृत्यों, संगीत, और पारिवारिक सौहार्द से सराबोर रही। मेहमानों का स्वागत आरती और तिलक के साथ किया गया।

दिवाली स्नेह मिलन / image provided

पेनसिल्वेनिया के शहर फिलाडेल्फिया में राजस्थानी मंडल (PARAM) ने इंडियन ग्रिल, मोंटगोमरीविल, पेंसिल्वेनिया में भव्य दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया। इस अवसर पर पेंसिल्वेनिया, डेलावेयर, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क से आए करीब 150 से 200 सदस्यों और अतिथियों ने मिलकर रोशनी के इस पर्व को सच्चे राजस्थानी उत्साह और उमंग के साथ मनाया।

शाम रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों, लोक नृत्यों, संगीत, और पारिवारिक सौहार्द से सराबोर रही। मेहमानों का स्वागत आरती और तिलक के साथ किया गया, जिसके बाद स्थानीय प्रतिभाशाली युवाओं ने लोकनृत्य और संगीत प्रस्तुतियां दीं। रात का मुख्य आकर्षण रहा शानदार आतिशबाज़ी प्रदर्शन, जिसने अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीकात्मक संदेश दिया।

यह भी पढ़ें- भारतीय मूल के प्रोफेसर को मिला वैश्विक करियर अवॉर्ड

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कमिश्नर नील माखिजा और उनकी पत्नी डॉ. रेचल नैश, साथ ही ZTV अफ्रीका और अमेरिका के सीईओ हरीश गोयल एवं डॉ. रेनू गोयल उपस्थित रहे। उनके आगमन से कार्यक्रम की शोभा और गरिमा और भी बढ़ गई। इसके अलावा भारतीय मंदिर (Bharatiya Temple) के अध्यक्ष और समाजसेवी श्री नंद टोडी जी की उपस्थिति ने समुदाय को प्रेरित किया। PARAM के अध्यक्ष डॉ. रवी मुरारका और कोर कमेटी सदस्य पंकज अजमेरा ने सभी स्वयंसेवकों, प्रायोजकों और समिति सदस्यों का हार्दिक आभार जताया।

 

कार्यक्रम की झलकियां। / image provided

डॉ. मुरारका ने कहा, यह दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि जुड़ाव, संस्कृति और समुदाय का प्रतीक है। PARAM हर राजस्थानी परिवार के लिए एकता, करुणा और गर्व का परिचायक है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कई प्रायोजकों का विशेष योगदान रहा, जिनमें Gwynedd Wealth Partners (विवेक शर्मा), World Financial Group (विजय सिंघल), Todi Foundation (श्री नंद टोडी जी), Premier Rider Services (प्रमोद अग्रवाल), NextGen IT Services (मनोज गांधी) और Teadus Pharma (उमामहेश्वर सिरिपुरापु) शामिल हैं।

PARAM लगातार राजस्थानी संस्कृति, समाजसेवा और परोपकार के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। दीपावली स्नेह मिलन की इस यादगार शाम के बाद संस्था अब अपने अगले बड़े आयोजन — भारतीय मंदिर का 19वां वार्षिक गंगौर महोत्सव (14 मार्च 2026) की तैयारी में जुट गई है, जो उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा राजस्थानी उत्सव माना जाता है।

 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video