ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

कनाडा-भारत साझेदारी को नई रफ्तार, 2026 इंडिया ट्रेड मिशन का शुभारंभ

CHCC ने 2026 इंडिया ट्रेड मिशन का शुभारंभ किया, सरकार–उद्योग–मीडिया का मजबूत समर्थन मिला है।

कनाडा–भारत साझेदारी को नई रफ्तार / image provided

कनाडियन हिंदू चैंबर ऑफ कॉमर्स (CHCC) ने टोरंटो में ICICI बैंक कनाडा के मुख्यालय पर आयोजित एक हाई-प्रोफाइल मीडिया ब्रीफिंग में अपने 2026 ट्रेड मिशन टू इंडिया (भारत) का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 70 से अधिक बिज़नेस लीडर्स, गणमान्य अतिथियों और मीडिया प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इस लॉन्च को अब तक के सबसे मजबूत ट्रेड मिशन किक-ऑफ में से एक बना दिया। इससे स्पष्ट हुआ कि CHCC कनाडा–भारत आर्थिक रिश्तों को आगे बढ़ाने में लगातार अपनी भूमिका मजबूत कर रहा है।

किन राज्यों का दौरा करेगा ट्रेड मिशन
2026 का यह ट्रेड मिशन असम, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ (पंजाब और हरियाणा), दिल्ली और हिमाचल प्रदेश का दौरा करेगा। इसका उद्देश्य टेक्नोलॉजी, शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, कृषि और निवेश जैसे क्षेत्रों में कनाडाई कंपनियों के लिए नए अवसर खोलना है।

मजबूत नेतृत्व, बड़े लक्ष्य
कार्यक्रम की शुरुआत वाइस प्रेसिडेंट महार्षि जानी के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने CHCC के बढ़ते प्रभाव और पिछले ट्रेड मिशनों की सफलता को रेखांकित किया। इसके बाद प्रेसिडेंट कुशाग्र दत्त शर्मा ने चैंबर की ग्लोबल रणनीति साझा करते हुए 2026 मिशन नेतृत्व टीम का परिचय कराया, जिसमें डॉ. राकेश कांटारिया (ट्रेड मिशन चेयर), हेमंत शाह (इंडिया–कनाडा ट्रेड कमिटी चेयर) और अमित चौधरी (ट्रेड मिशन को-चेयर) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- IAMA का 45वां गाला: भारतीय-अमेरिकी डॉक्टरों की उपलब्धियों का जश्न

कुशाग्र शर्मा ने कहा, “भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में है। ऐसे में कनाडाई व्यवसाय इस मौके को गंवा नहीं सकते।” डॉ. राकेश कांटारिया ने मिशन के उद्देश्यों पर विस्तार से बताते हुए भारत में इनोवेशन–ड्रिवन सेक्टर्स में कनाडाई विशेषज्ञता की बढ़ती मांग पर जोर दिया।

सरकार और संस्थानों का जबरदस्त समर्थन
कार्यक्रम का अहम हिस्सा रहा MPP दीपक आनंद का संबोधन, जिन्होंने ओंटारियो सरकार की ओर से CHCC की पहल की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि ओंटारियो विधानसभा में 2026 ट्रेड मिशन की आधिकारिक घोषणा भी की जा चुकी है, जो इस मिशन को मजबूत सरकारी समर्थन का संकेत देती है। ICICI बैंक कनाडा के प्रेसिडेंट एवं CEO हिमाद्री मड्डिपटला ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सीमा-पार व्यापार को बढ़ावा देने में बैंक की निरंतर भूमिका दोहराई।

भारत के टोरंटो स्थित काउंसल जनरल कपिध्वज सिंह ने अपने मुख्य संबोधन में कहा कि यह मिशन भारत की आर्थिक प्राथमिकताओं और कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति के अनुरूप है। उन्होंने इसे द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और इनोवेशन को नई गति देने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।

मीडिया की सक्रिय भागीदारी और सफल समापन
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सप्लाई-चेन रेज़िलियंस, क्लीन टेक्नोलॉजी, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग और एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों पर मीडिया ने गहरी रुचि दिखाई और सवाल पूछे। कार्यक्रम का समापन इमीडियेट पास्ट प्रेसिडेंट नरेश चावड़ा के वोट ऑफ थैंक्स के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने स्पॉन्सर्स, वॉलंटियर्स, मीडिया पार्टनर्स और मिशन डेलीगेट्स को सफल लॉन्च के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि CHCC दो देशों के व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Comments

Related