IAMA का 45वां गाला / image provided
शिकागो के डाउनर्स ग्रोव स्थित अश्याना बैंक्वेट्स में इंडियन अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन (IAMA) के इलिनॉय चैप्टर ने अपने 45वें वार्षिक गाला और बिज़नेस मीटिंग को संस्कृति, संगीत और सौहार्द से भरपूर यादगार शाम में बदल दिया। यह आयोजन सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय-अमेरिकी चिकित्सकों की सेवा, नेतृत्व और विरासत का उत्सव था, जहां प्रतिभागियों ने एक साथ मिलकर समुदाय और संस्कृति के मजबूत रिश्तों को महसूस किया।
यह भी पढ़ें- इंडियास्पोरा के संस्थापक रंगास्वामी को लंदन में यूरोस्टार लीडरशिप पुरस्कार
शाम की शुरुआत मेज़बान दंपति अशोक और मेघा दोशी की ऊर्जा से भरी एंकरिंग के साथ हुई। माहौल को हल्का-फुल्का रखते हुए दोनों ने मेहमानों को हंसाया और जुड़ने का संदेश दिया। इसके बाद 16 वर्षीय अर्शी सरई ने अमेरिकी राष्ट्रगान, और IAMA व उसकी चैरिटेबल फाउंडेशन से जुड़े डॉ. रोहित वसा ने भारतीय राष्ट्रगान गाकर सभी में दोहरी पहचान का गर्व जगाया।
कार्यक्रम की झलकियां। / image providedकार्यक्रम के मास्टर ऑफ सेरेमनी जेसन शाह, जो outgoing प्रेसिडेंट डॉ. दिलीप शाह के पुत्र हैं, ने ह्यूमर और भावनाओं से भरे अंदाज़ में मंच संभाला। उन्होंने चिकित्सकों को “कम्युनिटी कनेक्टर्स” बताते हुए उनके योगदान को सलाम किया।
मुख्य अतिथि ओकब्रुक विलेज के प्रेसिडेंट लैरी हरमन ने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर समुदाय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ओकब्रुक में प्रति व्यक्ति सबसे अधिक मेडिकल प्रोफेशनल्स हो सकते हैं। बिज़नेस मीटिंग में 2026 के नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ, जिनमें डॉ. राजीव कुमार (प्रेसिडेंट-इलेक्ट), डॉ. नीथा धनंजया (सेक्रेटरी-इलेक्ट), और डॉ. विवेक मोहन (ट्रेज़रर-इलेक्ट) शामिल हैं।
कार्यक्रम की झलकियां। / image provided
Outgoing प्रेसिडेंट डॉ. दिलीप शाह ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख किया—सल्वेशन आर्मी को कंबल वितरण, IAMA चैरिटेबल फाउंडेशन के लिए 1.8 लाख डॉलर से अधिक की फंडराइज़िंग, 400 से ज्यादा लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप, योग दिवस कार्यक्रम, और वियतनाम-कंबोडिया की सामुदायिक यात्रा जैसे कई आयोजन शामिल रहे।
कार्यक्रम की झलकियां। / image providedAAPI (अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिज़िशियंस ऑफ इंडियन ओरिजिन) के प्रेसिडेंट डॉ. अमित चक्रवर्ती ने IAMA को “कम्युनिटी एंगेजमेंट और प्रोफेशनल एक्सीलेंस” का प्रतीक बताया और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। शाम को कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी दिए गए, जिनमें डिस्टिंग्विश्ड फिजिशियन अवार्ड, वूमन फिजिशियन लीडरशिप अवार्ड, कम्युनिटी सर्विस अवार्ड और प्रेसिडेंट्स एप्रिसिएशन अवार्ड शामिल रहे।
इसके बाद संगीतकार हीट फायर और टीम सुर सागा के सुरों ने माहौल को पूरी तरह उत्सव में बदल दिया। लोगों ने भारतीय और पश्चिमी संगीत के मेल में डूबकर नृत्य का आनंद लिया। स्वादिष्ट डिनर और अनौपचारिक बातचीत ने रात को और भी यादगार बना दिया।
एशियन मीडिया USA के संस्थापक सुरेश बोड़िवाला ने कहा, “IAMA का गाला पेशेवर उत्कृष्टता और सांस्कृतिक गौरव का अद्भुत संगम है। यह डॉक्टर सिर्फ हीलर नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाले पुल हैं। ऐसे कार्यक्रम हमारी विरासत को भविष्य की पीढ़ियों तक ले जाते हैं।”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login