अमेरिका की मशहूर आइसक्रीम ब्रांड कारवेल (Carvel) ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी एंट्री कर रहा है और 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में अपना पहला स्टोर लॉन्च करेगा।
लगभग नौ दशकों के अनुभव के साथ भारतीय बाजार में कारवेल का आगमन ब्रांड की वैश्विक विस्तार रणनीति का एक अहम हिस्सा माना जा रहा है। गो-टू फूड्स (Carvel की मूल कंपनी) के एशिया-पैसिफिक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट स्टीवन यांग ने Franchise India से कहा कि भारत की मिठाइयों और डेजर्ट्स के प्रति दीवानगी इसे कारवेल के लिए एक प्राकृतिक पसंद बनाती है।
उन्होंने जोड़ा कि हम एक ऐसे गतिशील फूड मार्केट में प्रवेश कर रहे हैं जहां यह ब्रांड अमेरिका में पीढ़ियों से पारिवारिक उत्सवों का हिस्सा रहा है।
नई दिल्ली की यूनिफाई फूडवर्क्स (Unify Foodworks) के साथ साझेदारी में कारवेल का पहला स्टोर कनॉट प्लेस (Connaught Place) में खुलेगा। यहां ब्रांड की सिग्नेचर पेशकशें फ्लाइंग सॉसर्स, शेक्स, कारवेलैंचेज और डैशर्स उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई लोकल-ट्विस्ट वाले नए प्रोडक्ट्स भी पेश किए जाएंगे।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login