उत्तर भारतीय राज्य पंजाब के कपूरथला गांव में एक अमेरिकी महिला की हत्या का मामला सामने आया है। राजदीप कौर (32) को उसके ससुसाल वालों ने किसी रिश्तेदार की शादी का झांसा देकर गांव में बुलाया था। महिला का एक पांच साल का लड़का है। पुलिस का दावा है कि अमेरिकी नागरिक की हत्या बीमा राशि की खातिर की गई है।
सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी बबनदीप सिंह ने बताया- लगता है कि महिला की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसके पास बड़ा जीवन बीमा कवर था। इस मामले में राजदीप की सास दलजीत कौर और ससुर जगदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के पति मनजिंदर सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है जो इस समय अमेरिका में ही है।
राजदीप कौर की हत्या 19 और 20 जनवरी की दरम्यानी रात को गांव कपूरथला के नैनो मल्लियां में की गई। महिला अपने बेटे के साथ 12 जनवरी को पंजाब गई थी। पंजाब जाने का आग्रह उससे पति ने किया था। पता चला है कि महिला तो अमेरिका की नागरिक थी मगर उसका पति यहां पर अवैध रूप से रह रहा है और ग्रीन कार्ड हासिल करने की कोशिश में है।
पुलिस के अनुसार सरसुरालियों ने शव को दो दिनों तक फ्रीजर में छुपाकर रखा था। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम के लिए शव को 23 जनवरी को अपने कब्जे में लिया। इस बीच ब्रिटेन में रहने वाले राजदीप के माता-पिता को फोन के माध्यम से बेटी की मौत की खबर मिली। राजदीप की मां निर्मल कौर को हत्या की आशंका हुई तो वह भारत आईं और सुल्तानपुर लोधी में इस वास्ते शिकायत लिखाई। पहले तो पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही थी मगर जब राजदीप के परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा किया तो मामला दर्ज किया गया।
निर्मल कौर ने बताया कि राजदीप का पति उसे लगातार प्रताड़ित करता था। वह चाहता था कि राजदीप अपनी सारी संपत्ति उसके नाम कर दे ताकि उसे ग्रान कार्ड हासिल हो जाए। मेरी बेटी को धोखे से पंजाब बुलाया गया। उसकी हत्या की साजिश थी। वहीं, पति मनजिंदर ने बताया था कि राजदीप की मौत हार्ट अटैक से हुई है। जबकि दूसरे रिश्तेदार ने कहा था कि रूप हीटर की गैस के कारण राजदीप की जान गई।
पुलिस का कहना है कि राजदीप से कहा गया था कि मनजिंदर की आंटी के लड़के की शादी है। मगर कोई शादी थी ही नहीं। महिला की मौत दम घुटने से हुई है। इसी से लगता है कि उसकी हत्या की गई है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login