इस्तीफे के बाद जस्टिन ट्रूडो की कौन लेगा जगह? दावेदारों में इन दो भारतवंशियों के भी नाम
January 2025 89 views 02 Min 22 Secबीते कुछ महीनों से चल रही राजनीतिक हलचल के बाद जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रूडो ने सोमवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे की घोषणा की। खबरों के मुताबिक 153 में से 131 सांसद ट्रूडो के खिलाफ थे, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। अब ट्रूडो नए प्रमुख के चुने जाने तक अंतरिम पीएम बने रहते हैं। इस बीच यह चर्चा चेज हो गई है कि आखिर उनकी जगह कौन लेगा। इसके लिए दावेदारों की लंबी सूची है।