Plane Crash: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर ने ली 241 जानें!
2025 110 views 02 Min 41 Sec
अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन हादसा एक सिर्फ एक दुर्घटना नहीं थी बल्कि एक त्रासदी बनकर आई। विमान समेत 242 यात्री काल के गाल में समा गए। दुर्भाग्यपूर्ण हादसा कभी ना भुलाया जा सकने वाला जख्म दे गया। एयर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त प्लेन में सवार सभी 242 यात्रियों के घर मातम है। हादसे को लेकर रिपोर्ट्स में कई तरह के दावे हैं। भारत के 169 यात्रियों के अलावा सवाल उन 61 यात्रियों को लेकर भी है, जिनका ताल्लुक ब्रिटेन, कनाडा और पुर्तगाल से है। हादसे पर इस पर भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा समेत कई देशों के शीर्ष नेताओं ने संवेदना व्यक्त है...