जॉनसन एंड जॉनसन के ग्लोबल सर्विसेज, स्ट्रेटेजी और बिजनेस सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजय आनंद को वॉर्टन AI एंड एनालिटिक्स इनिशिएटिव (WAIAI) ने अपना पहला 'एग्जीक्यूटिव इन रेजिडेंस' नियुक्त किया है। WAIAI द्वारा शुरू किया गया यह नया एक्जीक्यूटिव इन रेसिडेंस कार्यक्रम है।
इस नए प्रोग्राम का मकसद है कि इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स को वॉर्टन के एआई रिसर्च और स्टूडेंट्स के काम में शामिल किया जाए। चुने हुए एग्जीक्यूटिव, प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर एआई रिसर्च और बिजनेस की वास्तविक चुनौतियों के बीच का फासला कम करेंगे।
इस रोल में आनंद ये काम करेंगे:
भारतीय मूल के आनंद 26 साल से जॉनसन एंड जॉनसन में हैं। उन्हें कंज्यूमर गुड्स, फार्मास्यूटिकल्स, मेडिकल डिवाइस और टेलीकॉम, इन सभी सेक्टरों में काम करने का काफी अनुभव है। जॉनसन एंड जॉनसन से पहले वो Hutchison Max Telecom में सिस्टम डिपार्टमेंट हेड थे।
अपनी खुशी लिंक्डइन पर जाहिर करते हुए आनंद ने लिखा, 'मुझे वॉर्टन एआई एंड एनालिटिक्स इनिशिएटिव के नए एग्जीक्यूटिव इन रेजिडेंस प्रोग्राम में हिस्सा लेने में बहुत खुशी हो रही है। मैं अपने साथियों, स्टूडेंट्स और रिसर्चर्स के साथ मिलकर WAIAI के भविष्य को बनाने और अगली पीढ़ी के एआई पायनियर्स को मेंटर करने का इंतजार कर रहा हूं।'
आनंद के पास ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी के लेबो कॉलेज ऑफ बिजनेस से MBA और गुजरात यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर एप्लीकेशन्स में मास्टर्स डिग्री है। आनंद के साथ-साथ कंपनी में ERP, डिजिटल और IT स्ट्रेटेजी के सीनियर डायरेक्टर, आकिम वेल्टर को भी WAIAI का एग्जीक्यूटिव इन रेजिडेंस नियुक्त किया गया है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login