ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

'हिंदुत्व के खिलाफ वैचारिक हथियार', रटगर्स की रिपोर्ट पर VHPA का पलटवार

हिंदुत्व को लेकर रटगर्स की रिपोर्ट को वीएचपीए ने पक्षपातपूर्ण बताते हुए हिंदू पहचान को मिटाने का आरोप लगाया।

वीएपीए का लोगो /

विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (VHPA) की पहल स्टॉप हिंदुत्वेश ने रटगर्स लॉ स्कूल के सेंटर फॉर सिक्योरिटी, रेस एंड राइट्स (आरसीएसआरआर) द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर कड़ा ऐतराज जताया है। संगठन इसे वैश्विक हिंदुत्व को खत्म करने का साजिश बताते हुए  यूनिवर्सिटी सेंटर पर पर "डिजिटल जांच" को औपचारिक अकादमिक रिपोर्ट में बदलने का आरोप लगाया। 

'अमेरिका में हिंदुत्व: समानता और धार्मिक बहुलवाद के लिए खतरा' शीर्षक वाली रटगर्स की रिपोर्ट को लेकर नया विरोध सामने आ रहा है। रिपोर्ट में कथित तौर पर अमेरिका स्थित हिंदू संगठनों पर हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने, असहमति को दबाने और धार्मिक बहुलवाद को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related