ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

जय भट्टाचार्य NIH के डायरेक्टर नियुक्त, सीनेट ने दी हरी झंडी

एनआईएच के बारे में बताएं तो यह दुनिया में सबसे ज्यादा बायोमेडिकल रिसर्च देने वाला संस्थान है।

जय भट्टाचार्य स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर रह चुके हैं। / Image- Senate

अमेरिकी सीनेट ने भारतीय-अमेरिकी जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (एनआईएच) का नया डायरेक्टर नियुक्त करने पर मंजूरी की मुहर लगा दी है। 

सीनेट ने पार्टी लाइन्स के आधार पर 47 के मुकाबले 53 वोटों से उनकी नियुक्ति की हरी झंडी दी है। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में सीनेट की हेल्थ, एजुकेशन, लेबर एंड पेंशन्स कमेटी ने जय की नियुक्ति को मंजूरी दी थी। 

ये भी देखें - भारतीय अमेरिकी शोहिनी सिन्हा की एफबीआई में महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति

स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर रह चुके जय भट्टाचार्य स्वास्थ्य नीति, बायोमेडिकल इनोवेशन और सरकारी कार्यक्रमों पर शोध के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने स्टैनफोर्ड के सेंटर फॉर डेमोग्राफी एंड इकोनॉमिक्स ऑफ हेल्थ एंड एजिंग के निदेशक के रूप में भी सेवाएं दी हैं।  

जय भट्टाचार्य ने इस महीने अपने कन्फर्मेशन को लेकर सुनवाई के दौरान वैज्ञानिक शोध में खुले विचार विमर्श की जरूरत पर जोर दिया था। उन्होंने कहा कि विज्ञान में असहमति बहुत जरूरी है। मैं एनआईएच में ऐसे कल्चर को बढ़ावा दूंगा जहां वैज्ञानिक खासकर युवा वैज्ञानिक सम्मान के साथ अपनी राय रख सकें।

जय भट्टाचार्य साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान व्यापक लॉकडाउन के बजाय फोकस्ड प्रोटेक्शन की पैरोकारी से चर्चा में आए थे। उन्होंने ग्रेट बैरिंगटन डिक्लेरेशन के सह-लेखक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं। उनके विचारों ने पब्लिक हेल्थ कम्युनिटी में बहस छेड़ दी थी।  

एनआईएच के बारे में बताएं तो यह दुनिया में सबसे ज्यादा बायोमेडिकल रिसर्च देने वाला संस्थान है। यह हर साल लगभग 48 अरब डॉलर के वैज्ञानिक अनुदान की जिम्मेदारी संभालता है। ट्रंप प्रशासन के दौरान इस एजेंसी के फंड में काफी कटौती की गई थी।  

जय भट्टाचार्य अब अमेरिकी हेल्थ मिनिस्टर रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर के साथ मिलकर एनआईएच में सुधारों का नया दौर शुरू करेंगे। 

Comments

Related