ADVERTISEMENTs

US Visa नियम सख्त, भारतीय अमेरिकी बच्चों पर कितना असर?

यूएस वीजा को लेकर नया नियम 15 अगस्त से लागू होगा। इस बदलाव को लेकर आशंका है कि कई भारतीय-अमेरिकी बच्चों की ग्रीन कार्ड पात्रता को खतरे में पड़ सकती है।

यूएस वीजा नियम में वदलाव के सा /

यूएस में राज्य नागरिकता और आव्रजन सेवा (USCIS) की आव्रजन की कार्रवाई पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी है। इस बीच संघीय एजेंसी ने आव्रजन सेवा के तहत एक और बड़े बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव अमेरिका में दूसरे देशों के मूल के बच्चों  को जाने वाले ग्रीन कार्ड को लेकर मुश्किल हो सकती है। USCIS ने इस हफ्ते एक बयान में कहा कि  बाल स्थिति संरक्षण अधिनियम (CSPA) के तहत आयु की गणना के लिए, अब किसी वीजा को विदेश विभाग के वीजा बुलेटिन के अंतिम एक्शन की तिथियों के चार्ट के आधार पर "उपलब्ध" माना जाएगा।

वीजा नियम में नया बदलाव 15 अगस्त या उसके बाद दाखिल किए गए आवेदनों पर लागू होगा। इमिग्रेशन एडवोकेट्स के मुताबिक, आव्रजन वकीलों ने चेतावनी दी है कि नए दिशा निर्देश के बाद उन बच्चों को मां- पिता से अलग कर देंगे, जो ग्रीन कार्ड की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आशंका जताई  जा रही है कि EB-2 और EB-3 वीजा कटेगरी के लिए ग्रीन कार्ड की प्रक्रिया लंबी ऐर जटिल हो जाएगी।  

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video