ADVERTISEMENTs

कृष्णमूर्ति का बड़ा बयान, कहा- ट्रम्प FBI का राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कर सकते हैं इस्तेमाल

कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने एफबीआई निदेशक के तौर पर काश पटेल की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए हैं।

राजा कृष्णमूर्ति /

कांग्रेसमैन राजा कृष्णमूर्ति ने भारतीय-अमेरिकी काश पटेल की एफबीआई निदेशक पद पर नियुक्ति को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। MSNBC से बातचीत में कृष्णमूर्ति ने कहा कि यह कदम डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार को अपने तरीके से पुनर्गठित करने की कोशिश को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि काश पटेल के पुराने बयानों और कार्रवाइयों से यह स्पष्ट होता है कि ट्रम्प विरोधियों के खिलाफ FBI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कृष्णमूर्ति ने कहा कि इससे अमेरिकी खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है और यह विदेशियों, खासकर चीन और आतंकवादी संगठनों को लाभ पहुँचा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कदम से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

बता दें कि भारतीय-अमेरिकी और रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य काश पटेल ने 21 फरवरी को एफबीआई निदेशक पद की शपथ ली थी।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//