 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी / Reuters
                                अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पीएम मोदी / Reuters
            
                      
               
             
            अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को दावा किया कि भारत ने अमेरिका को ऐसा व्यापार समझौता (ट्रेड डील) ऑफर किया है, जिसमें अमेरिकी सामान पर कोई टैरिफ (आयात शुल्क) नहीं लगेगा। ट्रम्प ने कहा, “भारत में बेचना बहुत मुश्किल है, लेकिन अब वो हमें एक ऐसा डील दे रहे हैं जिसमें वो हमसे कोई टैरिफ नहीं लेंगे।” ये बयान उन्होंने कतर की राजधानी दोहा में व्यापारिक नेताओं से मुलाकात के दौरान दिया।
भारत-अमेरिका में बड़ी ट्रेड डील की बातचीत
भारत चाहता है कि अमेरिका के साथ यह डील अगले 90 दिनों में पूरी हो जाए। ट्रम्प ने 9 अप्रैल को प्रमुख व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ बढ़ाने की योजना को फिलहाल रोक दिया था — और इसी के तहत भारत को मौका मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने अमेरिका से आने वाले 60% सामान पर टैरिफ ज़ीरो करने की पेशकश की है और 90% अमेरिकी उत्पादों को प्राथमिकता देने का प्रस्ताव रखा है।
एप्पल को लेकर ट्रम्प ने जताई नाराजगी
इस मीटिंग में ट्रम्प ने Apple कंपनी की भारत में निवेश की योजनाओं पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उन्होंने Apple के CEO टिम कुक से कहा, “भारत में फैक्ट्रियां लगाना बंद करो... हमने तुम्हें चीन में बहुत झेला, अब हम चाहते हैं कि तुम अमेरिका में निर्माण करो।”
यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने भारत से लिया 931 मिलियन डॉलर का कर्ज, चुकाने की शर्तें बदलीं
गौरतलब है कि Apple के सप्लायर Foxconn और Tata ने मार्च में करीब $2 अरब के iPhones अमेरिका भेजे, जो अब तक का रिकॉर्ड है। ये कदम ट्रंप की चीन पर संभावित टैरिफ से बचने के लिए उठाया गया।
ट्रम्प के बयान से शेयर बाजार में उछाल
भारत-अमेरिका डील की खबर के बाद भारतीय शेयर बाजार 7 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 16 मई से अमेरिकी दौरे पर जा रहे हैं, जहां इस डील को अंतिम रूप देने की कोशिश होगी।
भारत-अमेरिका व्यापार के आंकड़े
कुल द्विपक्षीय व्यापार (2024): $129 अरब
अमेरिका को भारत का निर्यात ज्यादा – $45.7 अरब का सरप्लस
भारत की गिनती दुनिया के सबसे ज्यादा टैरिफ लेने वाले देशों में होती है, जिसे ट्रम्प पहले "टैरिफ अब्यूज़र" भी कह चुके हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login