लेग डिस्टोनिया (Leg dystonia) लंबे समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके निदान और इलाज को लेकर ताजा अध्ययन अहम माना जा रहा है। इस स्टडी का नेतृत्व भूमा अरवमुथन ने किया है। हाल ही में इसे पत्रिका एनल्स ऑफ न्यूरोलॉजी में प्रकाशित किया गया। जिसमें बच्चों में सेरेब्रल पाल्सी की एक सामान्य जटिलता, लेग डिस्टोनिया का आकलन करने का एक सटीक तरीका बताया गया।
यह शोध आठ पीडियाट्रिक मूवमेंट डिसॉर्डर स्पेशलिस्ट्स की एक टीम कर रही है, जिसे भारतीय मूल की भूमा अरवमुथन कर रही हैं। पूरी रिसर्च डिस्टोनिया के इलाज के नए तरीकों को लेकर है। प्रोजेक्ट के तहत मस्तिष्क पक्षाघात (Cerebral Palsy) से पीड़ित 193 बच्चों पर शोध किया गया।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login